India News (इंडिया न्यूज),Viral News:’शर्मा जी की लड़की’ और ‘गोपाल जी के लड़के’ की शादी का एक अनोखा निमंत्रण कार्ड इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। दरअसल, दूल्हा-दुल्हन से लेकर आयोजन स्थल तक की जानकारी इतने मजेदार तरीके से दी गई है कि इसे पढ़कर हर कोई पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो गया है। सीधे तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है, बल्कि हर बात को बेहद रोचक तरीके से गढ़ा गया है। कुल मिलाकर यह भारतीय शादियों के ठेठ रीति-रिवाजों पर तंज जैसा है।

निमंत्रण कार्ड में क्या लिखा है ?

आमतौर पर निमंत्रण कार्ड में मेहमानों को बड़े ही सम्मान के साथ शादी में आमंत्रित किया जाता है, लेकिन वायरल हो रहे शादी के कार्ड में जो कुछ भी लिखा है, उसे पढ़कर नेटिजन्स हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं। इसमें लिखा है- ‘हमारी शादी में आपका आना बहुत जरूरी है, वरना खाने की बुराई कौन करेगा।’

साथ ही दुल्हन का परिचय देते हुए लिखा है कि बंदी पढ़ाई में बहुत होशियार है और लड़का बीटेक करने के बाद दुकान भी संभाल रहा है। इसके अलावा शादी के आयोजन स्थल की जानकारी भी शानदार तरीके से दी गई है। कार्ड पर लिखा है- ‘वहां…जहां दुबे जी पिछले साल रिटायर हुए थे। घर ढूंढने के लिए आपको वही कन्फ्यूजिंग दरवाजा मिलेगा, जो हर जगह लगभग एक जैसा ही दिखता है।’

एक प्लेट की कीमत 2,000 रुपये

शादी की तारीख 5 जनवरी 2025 बताई गई है। साथ ही मेहमानों को मजाकिया लहजे में बताया गया है कि इस शुभ समय को चुनने में तीन पंडितों का योगदान रहा है। चूंकि, इसी दिन टिंकू की परीक्षाएं भी खत्म हो रही हैं, तो इसे सोने पर सुहागा जैसा ही समझिए। इसके अलावा रिसेप्शन पार्टी के लिए विनम्र अनुरोध लिखा है, ‘शादी तो हो गई भैया, अब बुआ और फूफा जी के झगड़े की बारी है, इसलिए नाटक देखने जरूर आएं।’

आखिर में मेहमानों के लिए कुछ सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जिसमें लिखा है- ‘स्टेज बहुत महंगा है, यह खेल का मैदान नहीं है, इसलिए बच्चों को कंट्रोल में रखें।’ वहीं, कार्ड का सबसे मजेदार पहलू यह रहा कि ‘खाना एक बार ही खाओ, क्योंकि एक प्लेट की कीमत 2,000 रुपये है यार।’

PM मोदी प्रयागराज को देंगे बड़ा तोहफा, 7000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

Viral Video:जो कोई नहीं कर पाया चंद मुस्लिम महिलाओं ने कर दिखाया वो काम! NIA के छूटे पसीने…मुंह ताकती रह गई UP पुलिस