India News (इंडिया न्यूज), Haryana NCB : प्रदेश को नशा मुक्त करने के हरियाणा सरकार के अभियान को साकार करने में हरियाणा एनसीबी लगातार सफलता पा रही है। इसी कड़ी में सफलता प्राप्त करते हुए ब्यूरो की करनाल यूनिट ने जिले के तहसील कैंप थाना एरिया मे जसबीर कॉलोनी नूरवाला मे अवैध नशीले पदार्थ के कारोबार मे लिप्त पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया। विदित है कि ब्यूरो प्रमुख/महानिदेशक ओ.पी. सिंह के दिशा निर्देशों पर पुरे प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। Haryana NCB

Haryana NCB : गुप्त सूचना मिली कि….

विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा एनसीबी करनाल यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा के नेतृत्व व उप पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशन में सहायक उप निरिक्षक उपकार अपनी टीम के साथ थाना तहसील कैंप के एरिया मे बड़सत रोड पर नूरवाला मे मौजूद था।

तभी गुप्त सूचना मिली कि दो नशा तस्कर नूरवाला की जसबीर कॉलोनी में नमकीन फैक्ट्री के पास अवैध नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले है। अगर पुलिस टीम द्वारा तुरन्त कार्यवाही की जाए तो आरोपियों को अवैध नशीले पदार्थ सहित काबू किया जा सकता है। Haryana NCB

पिता-पुत्र को तस्करी मे इस्तेमाल मोटरसाइकिल सहित काबू कर लिया

इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने जसबीर कॉलोनी मे मुखबिर द्वारा बताए फैक्ट्री के पास से आरोपी पिता-पुत्र को तस्करी मे इस्तेमाल मोटरसाइकिल सहित काबू कर लिया। आरोपी पिता-पुत्र की पहचान सुनील उर्फ काला पुत्र हरबंश और अभिषेक उर्फ गौतम पुत्र सुनील उर्फ काला के रूप में हुई जोकि गांव खोतपूरा, पानीपत के रहने वाले है। राजपत्रित अधिकारी के को मोका पर बुलाकर आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनके बैग से 1.732 किलोग्राम अवैध नशीला पदार्थ चरस बरामद हुई। Haryana NCB

नशे के व्यापार में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा

अतिरिक्त जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया की आरोपियों पर थाना तहसील कैंप, जिला पानीपत में एन.डी.पी.एस. अधिनियम कि विभिन्न धाराओं में वाणिज्यिक मात्रा का मुकदमा दर्ज किया गया व तस्करी मे इस्तेमाल मोटरसाइकिल को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है। आरोपियों को माननीय न्यायालय के सामने पेश करके आगामी कार्यवाही की जाएगी और नशे के व्यापार में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

टोल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें

आगे आमजन से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही नशे संबंधित टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल NCBMANAS.GOV.IN और हरियाणा एनसीबी के टोल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। Haryana NCB

ऊर्जा मंत्री अनिल विज के सचिव विजय कुमार शर्मा को मंत्री के सीनियर सचिव के पद पर किया गया पदोन्नत, मंत्री ने दी बधाई