India News (इंडिया न्यूज),Khairthal Stray Dog News: राजस्थान के खैरथल स्थित किरवारी गांव में मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां पांच आवारा कुत्तों ने एक सात साल की मासूम बच्ची, इकराना, को नोच-नोच कर मार डाला। बच्ची की मौत से परिवार में शोक का माहौल है।
सहेलियों के साथ बेर खाने गई थी बच्ची
बताया जा रहा है कि इकराना अपनी सहेलियों के साथ बेर खाने गई थी और रास्ते में सूखी लकड़ियां बीनने लगी। इस दौरान कुत्तों के झुंड ने बच्ची पर हमला कर दिया और उसे खेतों में खींच ले गए। जब तक दूसरी बच्चियों ने मदद के लिए आवाज़ दी, कुत्तों ने बच्ची के शरीर पर 40-50 घाव कर डाले थे। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक इकराना की मौत हो चुकी थी।
अजमेर में किडनैप का अनोखा मामला, युवती ने सही समय पर चलाया ऐसा दिमाग, जानें क्या किया ?
कोटपूतली में भी हुई एक और दर्दनाक घटना
राजस्थान के कोटपूतली में भी एक तीन साल की बच्ची चेतना की बोरवेल में गिरकर मौत हो गई। बच्ची 700 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी, और 10 दिनों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे निकाला गया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। दोनों घटनाओं ने प्रशासन की लापरवाही और मासूमों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं।
सवालों में प्रशासन की निष्क्रियता
इकराना और चेतना की मौतों के बाद सवाल उठता है कि प्रशासन इन घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठा रहा है। खुले बोरवेलों का खतरा और आवारा कुत्तों के हमले की घटनाएं लगातार हो रही हैं, लेकिन इन पर रोक लगाने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।