India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Liquor Scam: दिल्ली विधानसभा में पेश होने वाली CAG (कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल) रिपोर्ट को लेकर सियासी हंगामा मच गया है। दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “पिछले तीन सालों से CAG रिपोर्ट को जानबूझकर रोका गया था। ईमानदार पार्टी होने का दावा करने वाली सरकार सबसे भ्रष्ट है। वे CAG रिपोर्ट को जनता के सामने नहीं लाना चाहते थे। अब सच्चाई सामने आएगी और रिपोर्ट से शराब की आपूर्ति में अनियमितताओं का खुलासा होगा।

अदालत की कड़ी फटकार

आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार के दौरान भाजपा ने लगातार इन रिपोर्ट्स को विधानसभा में पेश करने की मांग की थी। इस मुद्दे पर भाजपा ने अदालत का रुख भी किया था, जिससे अदालत ने आप सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी। हालांकि, चुनाव आ जाने के कारण ये रिपोर्ट विधानसभा में पेश नहीं हो पाई थीं।


Delhi Police: साइबर अपराध से बचाव के लिए Delhi Police ने बताए उपाए, जनता को दिए जरूरी टिप्स

तीन दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन

दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र 24, 25 और 27 फरवरी को आयोजित होगा, जबकि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवकाश के कारण कोई कार्यवाही नहीं होगी। इस सत्र में ‘आप’ सरकार के 11 सालों से संबंधित 14 लंबित CAG रिपोर्ट्स पेश की जाएंगी, जिसमें शराब घोटाले सहित कई अन्य मुद्दों का भी खुलासा होने की संभावना है।

बीजेपी सरकार का पहला विधानसभा सत्र

यह विधानसभा सत्र मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अगुवाई में बीजेपी सरकार का पहला सत्र होगा। इसमें नवनिर्वाचित विधायकों को 24-25 फरवरी को शपथ दिलाई जाएगी, जबकि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के कारण सत्र में अवकाश रहेगा।

भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए सज चुका है शहर, 100 करोड़ रुपए के खर्च से पूरी हुई तैयारियां