India News (इंडिया न्यूज), Mother Killed Both Her Kids : अपनी बुआ के बेटे के साथ प्रेम जाल में फंसी शादीशुदा महिला ने अपने बच्चों को जहरीला रसगुल्ला खिलाकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी माँ को गिरफ्तार कर लिया है, वहीँ जांच और पूछताछ में सामने आया कि महिला का प्रेमी बच्चों को अपने प्रेम संबंधों में बाधा समझ रहा था और बच्चों को रास्ते से हटाना चाहता था, जिसके चलते प्रेमी की चाहना को पूरा करने के लिए हैवान माँ ने अपने पांच साल के बेटे अरहान और एक साल की बेटी इनाया को मौत की नींद सुला दिया। Mother Killed Both Her Kids
Mother Killed Both Her Kids : पुलिस की शक की सुईं माँ पर जा अटकी
बता दें कि उक्त यह मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र स्थित रुड़कली तालाब अली गांव का है। वहीं दोनों बच्चों की मौत का कारण खानपान की वजह से बिगड़ी तबियत को बताया गया। बच्चों की मां मुस्कान बच्चों को मात पर रोती रही और पड़ोसन और रिश्तेदार उसे सांत्वना देते रहे, लेकिन जब महिला द्वारा पोस्टमार्टम से इनकार और बयानों में विरोधाभास देखा तो पुलिस की शक की सुईं माँ पर जा अटकी।
दोनों के बीच काफी पुराना रिश्ता था
जब पुलिस से सख्ती से पूछताछ की तो मुस्कान ने सारा गुनाह कबूल लिया, क़ि उसने ही दोनों बच्चों को रसगुल्ले में जहर मिलाकर खिलाया था, जिसकी वजह उसकी ही बुआ के लड़के के साथ उसका प्रेम संबंध रहा। दोनों के बीच काफी पुराना रिश्ता था।
जो शादी के बाद जारी रहा। मुस्कान का पति वसीम जब काम पर जाता तो महिला जुनैद से छुपकर मिलती थी। यहाँ तक कि दोनों ने निकाह से लेकर हनीमून तक की योजना भी बना ली थी, लेकिन जुनैद ने दो टूक कह दिया—बच्चों को साथ नहीं रखेगा। जिस वजह से मुस्कान ने अपने बच्चों को मर दिया। Mother Killed Both Her Kids