India News (इंडिया न्यूज), MP Kumari Selja Targeted BJP : अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार योजनाओं के नाम पर देश की जनता को गुमराह करती आई है, पहले कहा गया कि देश के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा जिसमें हरियाणा के फरीदाबाद और करनाल को भी शामिल किया गया।
MP Kumari Selja Targeted BJP : 100 शहर तो स्मार्ट सिटी बन नहीं पाए
प्रदेश सरकार ने हाल फिलहाल घोषणा की थी कि सात शहरों को भी स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा तो दूसरी ओर सांसद द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री तोखन साहू ने संसद में स्पष्ट कहा है कि अब इस योजना 04 मार्च 2025 तक ही थी। देश के चुने गए 100 शहर तो स्मार्ट सिटी बन नहीं पाए ऊपर से सरकार दावा कर रही है कि इस योजना पर 48000 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई। MP Kumari Selja Targeted BJP
- हरियाणा सरकार भी सात शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर जनता को कर रही है गुमराह
MP Kumari Selja Targeted BJP : मोदी सरकार ने इस योजना का नाम स्मार्ट सिटी मिशन कर दिया
मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि यूपीए सरकार में शहरों के समुचित विकास को लेकर जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन के नाम से योजना शुरू की गई थी। बाद में मोदी सरकार ने इस योजना का नाम स्मार्ट सिटी मिशन कर दिया।
जिसका उद्देश्य शहरों को बेहतर बुनियादी सुविधाओं और स्मार्ट समाधानों से लैस करना है, जिससे नागरिकों का जीवन स्तर सुधर सके और शहर स्वच्छ व टिकाऊ बनें। शहरों को स्मार्ट बनाने के लिए बुनियादी ढांचे और सेवाओं में सुधार करना, जिससे नागरिकों को बेहतर जीवन स्तर मिले। इसके लिए केंद्र सरकार शहरों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। MP Kumari Selja Targeted BJP
MP Kumari Selja Targeted BJP : सैलजा ने आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय से पूछा
स्मार्ट सिटी मिशन को लेकर सांसद कुमारी सैलजा ने आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय से पूछा- क्या आवास एवं शहरी कार्य मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि: ( स्मार्ट सिटी मिशन की शुरूआत का समय और देश में अब तक शामिल किए गए शहरों की संख्या तथा राज्यवार आवंटित धनराशि; (ख) हरियाणा में शहरवार स्वीकृत, जारी और उपयोग की गई धनराशि का ब्यौरा क्या है; और (ग) क्या सरकार के पास हरियाणा के अन्य शहरों को भी उक्त मिशन के अंतर्गत लाने की कोई योजना है और यदि हां, तो इसका ब्यौरा क्या है?
MP Kumari Selja Targeted BJP : 100 शहरों के लिए कुल 48,000 करोड़ रुपये का परिव्यय रखा
इन सवालों के उत्तर में 27 मार्च को आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि स्मार्ट सिटीज मिशन (एससीएम) 25 जून 2015 को लॉंच किया गया था। केंद्र सरकार ने एससीएम के तहत शामिल 100 शहरों के लिए कुल 48,000 करोड़ रुपये का परिव्यय रखा है। यह योजना 04 मार्च 2025 तक है हरियाणा से एससीएम के तहत चुने गए फरीदाबाद और करनाल नामक दो शहर 980 करोड़ रुपये की केंद्रीय वित्तीय सहायता का दावा करने में सक्षम रहे हैं, जिनमें से 844 करोड़ रुपये का उपयोग किया जा चुका है। MP Kumari Selja Targeted BJP
MP Kumari Selja Targeted BJP : इस योजना के नाम पर पैसा पानी में बहा दिया
कुमारी सैलजा ने कहा है कि देश के सौ शहर जिन्हें स्मार्ट सिटी बनाए जाने के लिए 48000 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई वे शहर आज तक स्मार्ट सिटी तो बने नहीं उल्टे इस योजना बंद कर दिया गया, यानि सरकार ने इस योजना के नाम पर पैसा पानी में बहा दिया। इस मिशन के तहत जितनी धनराशि केंद्र देता था उतनी ही राशि राज्य भी लगाता था, दोनों ही सरकारों ने इसकी कभी समीक्षा ही नहीं की कि पैसा सही जगह लग रहा है या नहीं।
उधर हरियाणा सरकार ने हिसार, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, पानीपत, रोहतक और सोनीपत को भी स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की थी। कुमारी सैलजा ने कहा कि केंद्र को इस स्मार्ट सिटी मिशन को लेकर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए ताकि जनता को भी पता चल सके कि स्मार्ट सिटी के नाम पर कौन सा खेल खेला गया। MP Kumari Selja Targeted BJP