India News (इंडिया न्यूज), Murder News : मंगलवार सुबह पानीपत जिला के इसराना उपमंडल के गांव बलाना में निर्माणाधीन मकान में 76 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। बुजुर्ग के गले में रस्सी के निशान व सिर पर घाव मिले है। पुलिस को दी शिकायत में राकेश पुत्र बलवान सिंह निवासी बलाना ने कहा मेरी रिहाइश गांव के अंदर है। मैं अब गांव से बाहर फिरनी पर नया मकान बना रहा हूं, जिसमें काम चल रहा है। वहां पर हर रोज शाम 7 बजे के बाद मेरे पिताजी बलवान सुपुत्र आखेराम खाना खाकर सोने जाते थे।
Murder News : मुंह से खून निकला हुआ था व मृत अवस्था में थे
सोमवार को भी शाम को सोने के लिए गये थे। लेकिन मंगलवार को सुबह जब मेरे पिता जी चाय पीने के लिए घर नहीं आये तो मैंने नए मकान पर जा कर देखा तो चारपाई पर लेटे हुए थे व चादर ओढ़ रखी थी।
जब मैंने चादर उठाकर देखा मुंह से खून निकला हुआ था व मृत अवस्था में थे देखने पर गले व सिर पर चोट के निशान थे। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे पिताजी को चोटे मार कर हत्या की गई है। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना प्रभारी, सीआईए टीम व एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के अस्पताल में पहुंचा दिया है। Murder News