India News (इंडिया न्यूज), PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय फ्रांस के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से कई मुद्दों पर चर्चा की है। इसके साथ ही पीएम मोदी के दौरे की सबसे खास बात वहां एआई समिट में उनका हिस्सा लेना है। एआई भविष्य की तकनीक है, जो आने वाले दिनों में पूरी दुनिया पर राज करेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी की सरकार ने भारत के लिए भी एआई की बड़ी योजना बनाई है, जिसे देखकर अमेरिका और चीन भी हैरान रह जाएंगे। एआई समिट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के लिए एक पूरा सिस्टम बनाने की जरूरत है। साथ ही इसके मानक भी तय किए जाने चाहिए। इसके लिए वैश्विक स्तर पर प्रयास करने होंगे, ताकि साझा मूल्यों को कायम रखा जा सके। साथ ही इससे जुड़े खतरों से निपटना भी जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एआई समिट की सह-अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि एआई आज राजनीति से लेकर अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और समाज तक सब कुछ बदल रहा है। इसलिए इससे जुड़े जोखिम को खत्म करने और इस पर भरोसा बनाने की जरूरत है।

नई तरह से पैदा होंगी नौकरियां

अपने बयान में पीएम मोदी ने एआई से जुड़ी एक और चिंता का जिक्र किया। एआई की वजह से लोगों की नौकरी जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि किसी भी नई तकनीक से काम खत्म नहीं होता, उसका स्वरूप बदल जाता है। नई तरह की नौकरियां पैदा होती हैं। हमें एआई से चलने वाली भविष्य की दुनिया के लिए अपने लोगों को हुनरमंद बनाने और उसमें निवेश करने की जरूरत है।

कमाल की योजना

भारत दुनिया के उन शीर्ष देशों में शामिल है जो हर साल सबसे ज्यादा इंजीनियर तैयार करते हैं। ऐसे में भारत सरकार ने भी एआई को लेकर एक कमाल की योजना बनाई है। इससे न सिर्फ भारत एआई की दुनिया का बादशाह बनेगा बल्कि इससे भारत को चीन और अमेरिका से आगे निकलकर इस क्षेत्र में अग्रणी बनने का मौका भी मिलेगा।भारत को एआई क्षेत्र में आगे रखने के लिए ही इंडियाएआई मिशन बनाया गया है। इसका बजट करीब 10,000 करोड़ रुपये है, जिसमें से सरकार ने बजट 2025 में 2000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत की आईटी इंडस्ट्री इस समय पूरी दुनिया के लिए एआई विकसित कर रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि अपने देश की करीब 60 फीसदी आईटी कंपनियों के पास एआई विकास से जुड़े प्रोजेक्ट हैं। इससे भारत सिंगापुर, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों की कतार में खड़ा हो गया है।

गूगल की एक रिपोर्ट के अनुसार, एआई के दम पर भारत की अर्थव्यवस्था को 2030 तक 30 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा होगा। वहीं, अगले 2 सालों में एआई विकास की वजह से भारत में 1.2 लाख नौकरियां पैदा होंगी।

तलाक की खबरों के बीच वायरल हुआ सहवाग और उनकी पत्नी का वीडियो, कार में कर रहे थे ये काम, हर तरफ हो रही है चर्चा

व्यापारी से 7 लाख की लूट, दो आरोपी हिरासत में, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

नदी किनारे झाड़ियों में चल रही थी जहरीली शराब की फैक्ट्री,गांव में मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला