करनाल-इशिका ठाकुर, India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terror Attack : पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कोच्चि में तैनात भारतीय नौसेना के एक अधिकारी, लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (26 वर्ष की आयु) की छुट्टी पर रहने के दौरान हमले में मृत्यु हो गई।  वह करनाल हरियाणा के मूल निवासी थे और 16 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी। विनय के पड़ोस में रहने वाली बुआ माया नरवाल ने बताया कि विनय नरवाल करनाल के भूसली गांव के रहने वाले हैं। जो हाल ही में करनाल के सेक्टर 7 में रह रहे थे। पहलगाम में आतंकी हमले में करने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल 3 साल पहले नेवी में भर्ती हुए थे। Pahalgam Terror Attack

आतंकियों ने हिन्दूओं की पैंट खोल किया ये काम, फिर मारी गोली, पूरा मामला जान खौल जाएगा खून

  • शादी के 7वें दिन पति को आतंकियों ने गोली मारी, हरियाणा के लेफ्टिनेंट को यूरोप का वीजा नहीं मिला तो पहलगाम गए थे हनीमून मनाने
  • दादा हवा सिंह नरवाल ने कहा मोदी जी को मेरी अपील उग्रवाद को करें खत्म आज मेरा पोता गया कल को किसी और के जायेंगे

Pahalgam Terror Attack : 16 अप्रैल को हुई थी शादी

16 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी। 19 अप्रैल को उनकी शादी की रिसेप्शन थी।  21 अप्रैल को घूमने के लिए जम्मू कश्मीर गए थे। उनकी पत्नी का नाम हिमांशी है जो गुरुग्राम की रहने वाली है। विनय की एक बहन है जिसका नाम सृष्टि है।

विनय के पिता का नाम राजेश नरवाल है जो एक्साइज विभाग में नौकरी कर रहे हैं। उनकी माता का नाम आशा नरवाल है।विनय का 1 मई को जन्मदिन होता है। विनय के दादा हवा सिंह भी पुलिस विभाग से रिटायर है।विनय सेंट कबीर स्कूल से 12वीं कक्षा पास की है और सोनीपत से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हुई है। Pahalgam Terror Attack

 

Pahalgam Terror Attack

दादा ने कहा कि मेरा बेटा बहुत बहादुर था,  हाथ में हथियार होता तो वह दुश्मनों पर भारी पड़ता

आज सुबह से ही उनके घर पर राजनीतिक लोगों के साथ शहर वासियों का तांता लगा हुआ है और उनके घर सहित पूरे करनाल में गमगीन माहौल है। विनय के दादा हवा सिंह ने बताया कि वह 28 मार्च को छुट्टी आए थे और 4 अप्रैल को उसकी रिंग सेरेमनी थी 16 अप्रैल को मसूरी में शादी हुई थी उसके बाद 19 अप्रैल को करनाल में रिसेप्शन रखी गई थी। Pahalgam Terror Attack

21 अप्रैल को वह अपनी ससुराल गुरुग्राम में गया था और वहां से अपनी पत्नी के साथ हनीमून घूमने के लिए जम्मू कश्मीर में गए थे। कल इस हमले के दौरान वह लंच करने के लिए और घूमने के लिए पहलगांव में थे जिस दौरान यह हमला हुआ है। उसके दादा ने कहा कि मेरा बेटा बहुत बहादुर था अगर उसके हाथ में हथियार होता तो वह दुश्मनों पर भारी पड़ता।

‘इसको बॉर्डर के पार फेंको…’ पहलगाम हमले के चंद मिनटों बाद ही शोएब इब्राहिम ने कर दिया बड़ा कांड! देख लोगों का खौला खून, देशभर में बवाल

Vinay’s Mother

Pahalgam Terror Attack : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस पर सख्त कार्रवाई करेंगे

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बातचीत वीडियो कॉल पर बात करते हुए विनय नरवाल के दादा हवा सिंह ने कहा हमें तो सख्त कार्रवाई चाहिए और मेरी मोदी जी से यही अपील है कि आतंकवाद को खत्म किया जाए, आज मेरा पोता गया कल को कोई और जाएगा बस मेरी यही रिक्वेस्ट है उग्रवाद के खिलाफ कार्रवाई हो, वही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस पर सख्त कार्रवाई करेंगे, यह घटना दुखद है कायरता पूर्वक जो यह घटना हुई है इसपर सख्त से कार्रवाई करेंगे।

Pahalgam Terror Attack : इस घटना का मुंह बन तोड़ जवाब दिया जाएगा

स्थानीय विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि यह घटना बिल्कुल निंदनीय है और इस घटना का मुंह बन तोड़ जवाब दिया जाएगा उन लोगों ने मासूम लोगों पर गोलियां बरसाई है उनकी हत्या की है पहलगाम को शांतिप्रिया क्षेत्र के रूप में जाना जाता था वहां पर पर्यटक घूमने के लिए जाते थे लेकिन उनके ऊपर गोली बरसाना निंदनीय है। इस घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर पहुंच गए हैं और प्रधानमंत्री भी वहां जाएंगे और हमारे प्रधानमंत्री इस घटना का मुंह तोड़ जवाब देंगे। Pahalgam Terror Attack

Pahalgam Terror Attack

केवल एक परिवार ही नहीं वहां पर मौजूद लोगों पर ही नहीं पूरे देश पर हमला किया गया : हरविंदर कल्याण

उनके निवास पर असंध विधायक योगेंद्र राणा भी पहुंचे जिन्होंने कहा कि यह घटना काफी निंदनीय है और घटना का जवाब हमारी सरकार जरूर देगी। विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने कहा कि मैं परिवार से मिला हूं मैं उनके दादाजी की बात मुख्यमंत्री से वीडियो कॉल के माध्यम से करवाई है। यह एक दुखद घटना है जिसे केवल एक परिवार ही नहीं वहां पर मौजूद लोगों पर ही नहीं पूरे देश पर हमला किया गया है और पूरे देश दुख की घड़ी में है। Pahalgam Terror Attack

उसे हमले में हमारे करनाल के बेटे विनय नवल जो नेवी में लेफ्टिनेंट थे उनकी मौत हुई है जो बहुत ही दुखद है और हमारे प्रधानमंत्री इस घटना के बाद अपने विदेश दौरे को छोड़कर वापस आ गए हैं। और वह निश्चित तौर पर इस हमले के खिलाफ बड़ा एक्शन लेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का हमला एक धब्बा होता है। और हमें उम्मीद है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री इसका बदला जरूर लेंगे इस हमले से पूरे देश में दुख का माहौल है और सभी में आक्रोश है।

पहलगाम हमले के बाद BJP सांसद ने संविधान को बदलने की क्यों कर दी मांग? हिन्दुओं के पक्ष में कह दी ऐसी बात, उठ खड़े हुए विपक्षी नेता

Pahalgam Terror Attack : परिवार के लोग वह अभी तक एक्सेप्ट नहीं कर पा रहे

करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा मुझे लगता नहीं उनके अंदर कोई भी ऐसी भावना होगी जो इस तरह बच्चे के साथ ऐसा व्यवहार किया गया। उन्होंने कहा कि परिवार से महिलाओं से मिली मां को तो बताया भी नहीं उन्हें यही पता है कि उसका बेटा ठीक होकर आ जाएगा, कुछ नहीं बताया। मेयर ने कहा कि परिवार की महिलाओं ने जो मुझे कहा कि मुझे शब्द नहीं मिल रहे मैं क्या बोलूं। दादी और मां सब उम्मीद लगाए बैठे हैं कि बच्चा आएगा।

यह दुख और दर्द की बात है, जिसने अंदर तक तोड़ के रख दिया। 10 दिन तक जो माहौल रहा और आज जो माहौल है, परिवार के लोग वह अभी तक एक्सेप्ट नहीं कर पा रहे है। उन्होंने कहा कि हम इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ है और आज प्रयास करेंगे, आगे से किसी बच्चे के साथ इस तरह का हादसा ना हो मुख्यमंत्री जी ने भी बात की है और सरकार से आगे बात की जाएगी, पर सबसे बड़ा दुख है परिवार के लिए इसे मुझे लगता नहीं है हम कम कर पाएंगे। Pahalgam Terror Attack

Vinay’s Sister

6 दिन पहले हुई थी 26 साल के नेवी लेफ्टिनेंट की शादी, हनीमून मनाने जम्मू-कश्मीर गई हिमांशी की उजड़ गई दुनिया, पहलगाम आतंकी हमले की दिल दहला देने वाली दास्तां