India News (इंडिया न्यूज)Pahalgam Terror attack: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। संस्कृति जागरण महोत्सव को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्री होने के नाते मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपने सैनिकों के साथ मिलकर देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करूं।

उन्होंने कहा कि मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपनी सेना के साथ मिलकर देश की तरफ आंख उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दूं।

कभी परमाणु बमों की धमकी… तो कभी शांति की बात, भारत के खौफ की वजह से डरी शहबाज सरकार ने POK को लेकर दिए नए आदेश

पीएम की कार्यशैली से सभी परिचित हैं…

उन्होंने कहा कि आप सभी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भलीभांति जानते हैं। आप उनकी कार्यशैली से भी भलीभांति परिचित हैं। आप उनके दृढ़ संकल्प से भी परिचित हैं। आप इस बात से भी परिचित हैं कि उन्होंने किस तरह से अपने जीवन से जोखिम उठाने का जज्बा सीखा है। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं। आप जो चाहेंगे, वह होगा।

आतंकी हमले में मौत के बाद भारत की कार्रवाई

आपको बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई है। उसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि पीड़ितों को न्याय मिलेगा और दोषियों को सजा मिलेगी। उस घटना के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा, “…’राजनीति’ शब्द दो शब्दों ‘राज’ और ‘नीति’ से मिलकर बना है, लेकिन विडंबना यह है कि राजनीति शब्द अपना अर्थ खो चुका है। मैं पूज्य संतों का आशीर्वाद चाहता हूं। मैं आपका आशीर्वाद चाहता हूं ताकि हम इसे भारत की राजनीति में फिर से स्थापित कर सकें।”

भारत की ताकत इसकी संस्कृति और आध्यात्म भी है

उन्होंने कहा कि भारत की ताकत सिर्फ इसकी सशस्त्र सेना ही नहीं है, बल्कि इसकी संस्कृति, आध्यात्म भी है। उन्होंने कहा कि हम सही मायने में विकसित भारत तभी बन पाएंगे जब हम आर्थिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से मजबूत बनेंगे।

‘Pls मेरी मदद कीजिए’, CRPF से बर्खास्त हुए जवान ने PM मोदी से लगाई मदद की गुहार, पाकिस्तानी लड़की से निकाह का सच भी बताया