India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : सरकार स्थानीय जनता की सुविधा के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर पक्की सड़कें तो बनवा रही हैं, लेकिन ये सड़कें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती जा रही है। ताजा उदाहरण पुराने पानीपत-हरिद्वार रोड सनौली खुर्द बाई पास से होटल जय फूडस के पास अंडर पास तक गांव तक की सड़क है। करोड़ों रुपए की लागत से बनी यह सड़क बनने के साथ ही टूटने लगी है। यह सड़क पीडब्ल्यूडी बी एंड आर द्वारा बनाई गई है। Panipat News
- विधायक मनमोहन भड़ाना के कहने पर हुआ था, निर्माण कार्य शुरू
- ठेकेदार ने अधिकारीयों संग मिलकर घटिया व कम निर्माण सामग्री को किया प्रयोग
Panipat News : घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया
जिसका निर्माण कार्य जन समस्या समाधान शिविर में विधायक मनमोहन भड़ाना ने ग्रामीणों की मांग पर अधिकारियों से बात कर करवाया था। क्योंकि टैंडर होने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा रहा है। लेकिन सड़क बनने के कुछ दिन बाद ही टूटने से आक्रोशित लेागों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण में कथित तौर पर भ्रष्टाचार और घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, जिसके कारण यह इतनी जल्दी टूट गई। जिसकों लेकर ग्रामीणों व राहगीरों में रोष है। Panipat News
Panipat News : बनते ही टूटने लगी सड़क
यह सड़क लगभग 2400 मीटर लंबी है। सडक़ बनने पर लोगों ने राहत की सांस ली थी कि वर्षों से जर्जर सड़क पर आवागमन करने के बाद अब वाहन चलाने में कुछ आराम होगा। लेकिन यह क्षेत्र की जनता का दुर्भाग्य है कि जहां सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, वहां मॉनिटरिंग भी नहीं हो रही है।
कमीशनखोरी के चक्कर में संबंधित विभाग के अधिकारी अपने ऑफिस में ही मेजरमेंट करते हैं। कार्यस्थल पर ठेकेदार क्या करते हैं यह देखने भी नहीं जाते हैं। सडक़ों का कुछ समय तक मेंटेनेंस की जवाबदेही ठेकेदार पर रहती है, लेकिन बनने के साथ सड़क टूट जाए, तो संबंधित अधिकारी और ठेकेदार से स्पष्टीकरण भी पूछा जाना चाहिए। लेकिन इसका जवाब लेने वाला कोई नही है।
निर्माण के एक सप्ताह के अंदर ही सड़क टूटना चिंताजनक है
प्रर्दशन कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण अभी पूरा हुए एक सप्ताह भी नहीं हुआ है और सड़क टूटने लगी। यह चिंताजनक है। इस संबंध में विभाग व उच्चाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत भेजकर कार्यवाही की मांग की जाएगी।
Panipat News : ग्रामीणों में है रोष
ग्रामीण व राहगीर रामनिवास, प्रमोद, संदीप, इमरान, इस्लाम, जगबीर, तेजबीर, जितेन्द्र आदि ने कहा कि सडक़ निर्माण में ठेकेदार ने अधिकारीयों की मिलीभगत से लापरवाही बरती है। निर्माण में काफी कम मात्रा में सामग्री का प्रयोग किया गया है। जिससें सडक बनने के एक सप्ताह के अंदर ही टूटने लगी है। ठेकेदार द्वारा अपनी मनमानी के चलते घटिया सामग्री का उपयोग कर उचित मापदंडानुसार सडक़ का निर्माण नहीं किया। जिससे सड़क बनने के कुछ दिन बाद ही जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई और ठेकेदार व अधिकारीयों की पोल सडक टुटने से खुल गई है।
कार्यालय में आकर पता करें हमार पास काम बहुत है
इस विषय में पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के एसडीओं कर्मबीर से बात की गई तो उन्होने बताया कि इसकी पूरी जानकारी जेई दे सकता है उससे बात करें। इसके उपरांत जेई शुभम से बात की गई तो उन्होने मामलें पर लीपापोती करते हुए जानकारी देना अच्छा नही समझा और गैर जिम्मेदाराना ब्यान देते हुए कहा कि आप पूरी जानकारी कार्यालय में आकर पता करें हमार पास काम बहुत है।
जांच करवाकर ठोस कार्यवाही करवाएंगे : भड़ाना
इस विषय में समालखा विधायक मनमोहन भड़ाना का कहना है कि अगर सडक निर्माण कार्य में घटिया सामग्री प्रयोग की गई है तो वो इसको लेकर उच्चाधिकारीयों से बात करेंगे और जांच करवाकर ठोस कार्यवाही करवाएंगे। हल्का समालखा के अंदर विकास कार्यों को लेकर किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी, बल्कि विकास कार्यो में पारदर्शिता लाई जाएगी। Panipat News