India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: जयपुर में मह‍िला द‍िवस पर शन‍िवार (8 मार्च) को एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। कांस्‍टेबल ने गर्भवती दल‍ित मह‍िला से रेप क‍िया। आरोपी कांस्‍टेबल मह‍िला का बयान दर्ज कराने के बहाने घर से ले गया। इस दौरान मह‍िला का 3 साल का बेटा भी मौजूद था। होटल में उसके साथ रेप क‍िया। मह‍िला के मुंह में कपड़ा ठूंस द‍िया। मह‍िला के पत‍ि ने आरोपी कांस्‍टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कराया। आरोपी कांस्‍टेबल जयपुर के सांगानेर थाने में तैनात है।

मारपीट की

आपको बता दें कि पीड़‍ित के पत‍ि ने थाने में तहरीर दी। पुल‍िस से श‍िकायत में बताया क‍ि शुक्रवार (7 मार्च) को उनके साथ पड़ोसी ने मारपीट की। पत्‍नी के साथ श‍िकायत करने सांगानेर थाने पहुंचा। पुल‍िस आई और दोनों पक्षों को साथ ले गई। पुल‍िस टीम के साथ कांस्‍टेबल भागाराम भी था।

मुंह में कपड़ा ठूंस द‍िया

बता दें कि शन‍िवार (8 मार्च) सुबह कांस्‍टेबल भागाराम घर आया और बयान दर्ज कराने की बात कहकर होटल ले गया। होटल में उसके साथ रेप क‍िया। पीड़‍िता ने व‍िरोध क‍िया तो पत‍ि को जेल में बंद करने की धमकी दी। च‍िल्‍लाई तो मुंह में कपड़ा ठूंस द‍िया।

FIR दर्ज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कम‍िश्‍नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने मीड‍िया को कहा क‍ि कांस्‍टेबल के ख‍िलाफ FIR दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद पीड़‍िता FIR दर्ज करवाना चाहत थी, लेक‍िन पत‍ि बदनामी के डर से तैयार नहीं हुए। फ‍िर ग्रेटर न‍िगम के नेता प्रत‍िपक्ष राजीव चौधरी के साथ जाकर र‍िपोर्ट दर्ज करवाई। इस बीच आरोपी का पीड़िता के पास फोन करे बोला क‍ि अब तो द‍िक्‍कत नहीं है ना?

Rangbhari Ekadashi 2025: काशी में क्यों मनाई जाती है रंगभरी एकादशी? जानिए कब और कैसे हुई थी इसकी शुरुआत,बेहद सिलचस्प है इसके पीछे की कहानी