India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का एक ट्रक खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में सेना के 4 जवान शहीद हो गए और कई जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। इन शहीद जवानों में से 2 जवान राजस्थान के भी शामिल थे। जवान नीतीश कुमार कोटपूतली बहरोड़ का है और दूसरा हरिराम नागौर के राजोद गांव का रहने वाले थे। जवानों की शहादत की खबर सामने आने पर गांव में शोक की लहर है।

नए साल पर योगी सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा, मालामाल होंगे UP के 8 लाख क्रमिक, इतने हजार देने का किया बड़ा ऐलान?

चंडीगढ़ पहुंचा पार्थिव शरीर

जानकारी के मुताबिक शहीद हरिराम रेवाड़ का पार्थिव शरीर आज चंडीगढ़ पहुंच गया है। इस दौरान जिला कलेक्टर ने बताया कि खराब मौस की वजह से जवान का पार्थिव शरीर चंडीगढ़ एयरबेस पर रखा गया है। मौसम के साफ होते ही सेना के हैलिकॉप्टर से बीकानेर और फिर सेना के वाहन से नागौर जिले के जायल उपखंड में पैतृक गांव राजोद लाया जाएगा। इसके बाद सैन्य सम्मान के साथ अंतिम सस्कार किया जाएगा।

प्रयागराज रेलवे की बड़ी पहल, श्रद्धालुओं के लिए रेलवे स्टेशन पर मिल रही मेडिकल ऑब्जर्वेशन रूम की सुविधा

ऐसे हुआ हादसा

कोटपूतली के रिवाली गांव निवासी सेना जवान नीतीश कुमार भी इस हादसे में शहीद हो गए हैं। नीतीश 2018 में सेना में भर्ती हुए थे। नीतीश के परिवार में उनकी पत्नी और 2 साल का बेटा है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, खराब मौसम की वजह से और कम विजिबिलिटी होने की वजह से सेना का ट्रक फिसलकर खाई में जा गिरा, जिसमें सेना के 4 जवान मौके पर ही शहीद हो गए।