India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: भरतपुर शहर के कोतवाली थाना इलाके का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक लड़की युवक को थप्पड़, जूतों से पिटती नजर आ रही है। लड़की का कहना है की लड़के उसके साथ बदतमीजी कर रहा था। जिसके बाद दोनों के बीच मारपीट होने लगी। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया।

जबलपुर में शिक्षा माफिया पर लगी लगाम, सस्ती दरों पर मिलेंगी स्कूल की यूनिफॉर्म और किताबें, कलेक्टर ने बनाया यह प्लान

अंजलि शर्मा (21) ने बताया की वह तारा महेंद्र मोटर्स में नौकरी करती हैं। वह 8 जनवरी की सुबह करीब 9 बजे पैदल ड्यूटी पर जा रही थी। तभी केतन गेट के पास साइकिल से एक लड़का आया और उसके साथ बदतमीजी कर के निकल गया।

जिसके बाद अंजलि ने रास्ते में एक बाइक सवार को रोका और उससे पूरी बात बताई। अंजलि ने बाइक सवार से कहा की मुझे साइकिल पर जा रहे लड़के का पीछा करना है। जिसके बाद अंजलि बाइक पर बैठी और साइकिल सवार युवक का पीछा किया। शहर के गोवर्धन गेट पर अंजलि को साइकिल सवार युवक मिल गया।
इंदौर में हंगामा, 300 कर्मचारियों को रातों रात निकाला, टास्कस पर करोड़ों के फर्जीवाड़े का आरोप

उसके बाद अंजलि ने पैदल साइकिल सवार युवक का पीछा किया। अंजलि को साइकिल सवार युवक का पीछा करते देख राहगीरों ने साइकिल सवार युवक को पकड़ लिया। जिसके बाद अंजलि ने उस युवक जमकर पिटाई की। घटना को देख मौके पर काफी लोग इकट्ठे हो गए। युवक ने फिर हाथ जोड़कर अंजली से माफी मांगी। अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।