India News (इंडिया न्यूज), Rohtak Congress Candle March : जम्मू कश्मीर के पहल गांव में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कांग्रेस ने शहर में कैंडल मार्च निकाला। साथ ही कांग्रेस विधायक ने तो जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले में सुरक्षा में बड़ी चूक बताया, यही नहीं भाजपा सरकार द्वारा पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कही और इस संकट की घड़ी में सरकार का साथ देने की भी बात कही। Rohtak Congress Candle March

विनय नरवाल के परिवार के बीच शोक व्यक्त करने पहुँचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कहा -पूरा देश आतंकवादियों के खिलाफ ‘एकजुट’, बर्बरता करने वालों को ‘बख्शा’ नहीं जाएगा  

Rohtak Congress Candle March : पर्यटकों पर आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश में रोष

दरअसल पहल गांव में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश में रोष है और जगह-जगह पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। उसी कड़ी में कांग्रेस ने भी आज शहर में प्रदर्शन किया। रोहतक के मानसरोवर पार्क से अंबेडकर चौक तक प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस के तीन विधायक ने कैंडल मार्च निकाला। वहीं कांग्रेस के विधायक भारत भूषण बत्रा ने तो इस मामले में सुरक्षा में बड़ी चूक बताया, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यह वक्त इस तरह की बातें करने का नहीं है। Rohtak Congress Candle March

सरकार जो भी रणनीति होगी कांग्रेस उसका समर्थन करेगी

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के साथ हैं और वह उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाएगा जो भी रणनीति होगी कांग्रेस उसका समर्थन करेगी। भारत भूषण बत्रा ने कहा जहां पर 2000 सैलानी हो और सुरक्षा के कोई इंतजाम में हो ऐसे सवाल भी है, लेकिन इस संकट की घड़ी में पूरा देश एकजुट है। Rohtak Congress Candle March

महेंद्रगढ़ में सीवर की सफाई के लिए मैनहोल में उतरे दो कर्मचारियों की जहरीली गैस से मौत, जबरदस्ती सीवर में उतारने का आरोप