India News (इंडिया न्यूज),Atul Subhash:सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन जाने से पहले उन्होंने वीडियो और सुसाइड नोट के जरिए अपनी कहानी सबको बताई है। उन्होंने अपने ऊपर लगे अप्राकृतिक सेक्स के आरोपों को भी गलत बताया है। उन्होंने यह भी कहा है कि उनकी पत्नी साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखती थीं और इस वजह से दोनों के बीच शारीरिक संबंध नहीं बने।

पत्नी नहीं नहाती थी-अतुल

करीब डेढ़ घंटे लंबे वीडियो में सुभाष ने निजी संबंधों के बारे में भी बात की है। उन्होंने कहा, ‘धारा 377 की बात करते हैं, जो अप्राकृतिक सेक्स है। मुझे नहीं पता कि मैंने किस तरह का अप्राकृतिक सेक्स किया है। …मेरी पत्नी के पास कोई मेडिकल सबूत नहीं है, कोई मेडिकल जांच नहीं, कुछ भी नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘अब मैं आपको कुछ बातें बताना चाहूंगा। अप्राकृतिक सेक्स की बात तो छोड़िए, सामान्य सेक्स भी 6 महीने से नहीं हुआ है। अगर मैं आपको इसका कारण बताऊं तो पत्नी चार-पांच दिन से नहीं नहाती थी।’

सुभाष ने कहा, ”जो उसकी आदत थी कि जो आपका आर्मपिट होता है, उसका स्पर्श होता था… आप सोच सकते हैं कि किसी भी पुरुष को यह कितना अजीब लगता होगा। इसके अलावा मेरी पत्नी मुझसे उम्मीद करती थी कि मैं मैं उसके मल मूत्र के द्वार का स्पर्श करूं।  मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगा। हर दिन जब वह सेक्स की पहल करती थी, तो मैं बहाने बनाता था कि मुझे सिरदर्द हो रहा है, मैं थक गया हूं… यही सब मैं 377 के बारे में कहना चाहूंगा। इसके अलावा, ऐसी कई बातें हैं जो मैं सार्वजनिक मंच पर नहीं बोलना चाहूंगा।’

सुसाइड नोट में अतुल सुभाष ने फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक, पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, उनके भाई अनुराग सिंघानिया और पत्नी के चाचा सुशील सिंघानिया पर आरोप लगाए हैं।

वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस 2024 में तीन दिन तक चलेगी इंटरनेशनल असेंबली, बनेगी आयुर्वेद का परचम लहराने की रणनीति

पिता की मौत के बाद शव से लिपटकर पापा-पापा कहता नजर आया 2 साल का बच्चा, लेकिन नहीं उठा बाप, मामला जान आंखों से बरसने लगेंगे आंसू

कमरे में इस हालत में थे ससुर-बहू, जब लोगों ने देखा तो बंद कर ली आंखें, पूरा मामला जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन