• अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन करेगा ठोस कार्यवाही : उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया
  • अवैध खनन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सजग

India News (इंडिया न्यूज), Illegal Mining : उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग है और जिला में अवैध खनन करने और करवाने वाले दोनों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला की टास्क फोर्स के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अवैध खनन को रोकने के लिए रात्रि के समय में गश्त करें।

Illegal Mining : अधिक चौकसी बरतने की आवश्यकता

उन्होंने कहा कि जहां-जहां अवैध खनन की संभावना है उन पर और चौकसी बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि बापौली- सनौली क्षेत्र में और अधिक चौकसी बरतने की आवश्यकता है। अधिकारी इन क्षेत्रों में चौक्कना रह कर कार्य करें। जहां पर ज्यादा अंधेरा रहता है उस जगह को चयनित कर वहां पर और चौकसी बढ़ाये। एक टीम गठित करके इस कार्य को अंजाम दे।

संयुक्त टीमे बनाकर इन गतिविधियों पर नजर रखें

डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए और तेजी से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को लेकर शिंकजा कसना होगा। उन्होंने कहा कि गांव में भी जहां-जहां से अवैध खनन की सूचना मिलती है उस पर तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि संयुक्त टीमे बनाकर इन गतिविधियों पर नजर रखें।

बिना अनुमति के कोई भी खनन का कार्य नही करने दिया जाएगा

जिला खनन अधिकारी निरंजन कुमार ने बताया कि महानिदेशक खान एवं भू गर्भ विभाग के.एम.पाण्डुरंग के निर्देश पर जिला में अवैध खनन को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। उसी के दृष्टिगत गांव बराना में खनन की शिकायत को लेकर पुलिस टीम के साथ मिलकर निरीक्षण किया गया जहां पर पाया गया कि विभागीय अनुमति के अनुसार अनुमति लेकर मिट्टी की खुदाई का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के कोई भी खनन का कार्य नही करने दिया जाएगा और सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशानुसार भविष्य में भी इस तरह के निरीक्षण जारी रहेंगे।

हरियाणा वालों के लिए बड़ी सौगात, उचाना में बनने जा रहा नया शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, करोड़ों का हो रहा खर्चा

सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति का ईडार पोर्टल पर डाटा अपलोड करें अस्पताल प्रबंधन, घायल को इतने लाख का मिलेगा मुफ्त इलाज