India News (इंडिया न्यूज), 1st April New Financial Year Rules: वित्त वर्ष 2024-25 आज यानी 31 मार्च को खत्म हो जाएगा। मंगलवार को 1 अप्रैल 2025 से नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत हो रही ह और वित्त वर्ष के पहले दिन से देश भर में कई नियम बदल जाएंगे और कई नए रूल्स लागू किए जाएंगे। ये कायदे बैंकिंग (Banking), इनकम टैक्स (Income Tax), UPI, जीएसी (GST) से लेकर ईंधन (Fuel Prices) के दामों तक से जुड़े हैं। आगे जानें उन 5 बड़े नियमों के बारे में जो कल से आम आदमी की जिंदगी और जेब पर असर डालने वाले हैं।

Income Tax

वित्त मंत्री ने बजट में जो इनकम टैक्स को लेकर जो अनाउंसमेंट किया था, वो कल से लागू कर दिया जाएगा। अब 12.75 लाख रुपये तक की आय वाले वेतनभोगियों को कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। वित्त वर्ष 2025-26 से उन वेतनभोगियों को ये छूट मिलेगी जिन्होंने न्यू टैक्स रिजीम का विकल्प चुना है। इसके अलावा सैलरी क्लास को मानक कटौती के रूप में 75,000 रुपये का अतिरिक्त लाभ मिलेगा।

UPI New Rule

NPCI कल से एक बड़ा एक्शन लेने वाली है। UPI नियमों में बदलाव के तौर पर कल से लंबे समय से इनएक्टिव पड़े मोबाइल बैंकों के UPI ट्रांजैक्शन को बंद हो जाएंगे।

बाप रे बाप ! खत्म हो जाएगी लोगों की नौकरी, AI का बढ़ता स्वचालन बना देगा कंगाल, सामने आया डरावना आंकड़ा

LPG Prices

इसके अलावा LPG की कीमतें 1 अप्रैल, 2025 से बदल सकती है। 19 किलोग्राम वाला LPG Cylinder घटाई या बढ़ाई जा सकती हैं। हालांकि, 14 किलोग्राम वाले सिलेंडर इस्तेमाल करने वाले लोगों को कीमतों में राहत मिलेगी।

RuPay Debit Select Card

रुपे डेबिट सेलेक्ट कार्ड के नियम बदले जा रहे हैं। सामने आई अपडेट्स के मुताबिक फिटनेस, वैलनेस, यात्रा और मनोरंजन जैसी सुविधाएं और बढ़ाई जाएंगी। दुर्घटना में मृत्यु या परमानेंट दिव्यांगता के लिए 10 लाख रुपए तक के पर्सनल एक्सीडेंट कवर की सुविधा भी नए वित्त वर्ष में लागू की जाएगी।

Minimum Balance

नए वित्त वर्ष से सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने के नियम और सख्त हो जाएंगे। विभिन्न बैंकों की मिनिमम बैलेंस लिमिट में बदलाव देखने को मिल सकते हैं और जुर्माना बढ़ाया जा सकता है।

Bank Rules: 1 अप्रैल से बदल जाएगा बैंक से जुड़ा ये नियम, मिनिमन बैलेंस से लेकर एटीएम से पैसा निकालते तक…अगर की गलती तो देना होगा चार्ज

UPS Rule

एक बड़ी खुशखबरी ये है कि केंद्रीय कर्मचारियों को गारंटीकृत पेंशन देने वाली यूनिफाइड पेंशन स्कीम यानी UPS की शुरुआत कल से की जाएगी। 23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को UPS और NPS में से एक चुनने की सुविधा दी जाएगी और 1 अप्रैल से कर्मचारी पोर्टल पर अप्‍लाई कर सकेंगे।

TDS Rule

TDS नियमों में बदलाव के तौर पर अनावश्यक कटौती को कम किया जाएगा और विभिन्न वर्गों में लिमिट बढ़ाई जाएगी।

CNG और PNG Prices

1 अप्रैल से सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में पहली तारीख से संशोधन किया जाएगा। इसमें आम आदमी को राहत पहुंचाने को प्राथमिकता दिए जाने की संभावना है।

GST Rule

कल से GST नियमों में बड़ा बदलाव होने वाला है। 1 अप्रैल 2025 से इनपुट सर्विस डिस्ट्रीब्यूटर (ISD) सिस्टम लागू कर दिया जाएगा, जिससे राज्यों के बीच टैक्स रेवेन्यू के सही डिस्ट्रीब्यूशन सुनिश्चित किया जाएगा।

Toll Tax

आज आधी रात से NHAI टोल टैक्स की दरों में 20 से 25 रुपये तक की बढ़ोतरी कर सकता है। ये बदलाव लखनऊ-कानपुर, अयोध्या-रायबरेली-बाराबंकी, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और एनएच-9 जैसे व्यस्त राजमार्गों पर स्थित कई टोल प्लाजा में देखेने को मिल सकता है।