इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
सेंसेक्स की टॉप 10 में से 7 कंपनियों के मार्केट कैपिटल में बीते सप्ताह उछाल आया है। इन 7 कंपनियों की बाजार वैल्यू 1,16,048 करोड़ रुपये बढ़ी है। सबसे अधिक फायदा HDFC Bank को हुआ। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर, ICICI Bank, HDFC, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत में भी मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई है। जबकि इसके उल्ट रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और जीवन बीमा निगम के मार्केट कैप में गिरावट आई है। बीते सप्ताह इरए का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 558.27 अंक या 1.02 प्रतिशत के लाभ में रहा।
किस कंपनी की वैल्यू में कितना हुआ इजाफा
बीते सप्ताह में एचडीएफसी बैंक की मार्केट कैपिटल 39,358.5 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 7,72,514.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 23,230.8 करोड़ रुपये बढ़कर 3,86,264.80 करोड़ रुपये और एचडीएफसी की 23,141.7 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,22,654.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
इनके अलावा आईसीआईसीआई बैंक की वैल्यूएशन में 21,047.06 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह साथ 5,14,298.92 करोड़ रुपये हो गई।
एसबीआई की बाजार पूंजीकरण 5,801 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,18,564.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। सप्ताह के दौरान इन्फोसिस ने अपनी कैपिटल में 2,341.24 करोड़ रुपये जोड़े और उसकी कैपिटल 6,14,644.50 करोड़ रुपये रही। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 1,127.8 करोड़ रुपये बढ़कर 5,47,525.25 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है।
इन कंपनियों को हुआ नुकसान
बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट कैपिटल 31,761.77 करोड़ रुपये घटकर 17,42,128.01 करोड़ रुपए आ गई। टीसीएस का मूल्यांकन 11,599.19 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 11,93,655.74 करोड़ रुपए दर्ज किया गया। एलआईसी की मार्केट वैल्यू 2,972.75 करोड़ रुपये घटकर 5,19,630.19 करोड़ रुपये रह गई।
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियां
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की सूची में पहले नंबर पर अभी भी रिलायंस इंडस्ट्रीज बनी हुई है। रिलायंस के बाद TCS, HDFC Bank, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एलआईसी, ICICI Bank, एचडीएफसी, SBI और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा।
ये भी पढ़ें : 1 जून से गैस सिलेंडर समेत बदल रहे कई ऐसे नियम, जिनका सीधा असर पड़ेगा आपकी जेब पर
ये भी पढ़ें : अब बाजार में नहीं आएगी सबसे लोकप्रिय बाइक Bajaj CT 100, कंपनी ने बंद किया उत्पादन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube