इंडिया न्यूज, Business News (Top 10 Richest People): साल 2022 के 6 महीने पूरे हो चुके हैं। इस साल के शुरूआती 6 महीनों में विश्व के लगभग सभी शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लाखों लोगों की संपत्ति घटी है। लेकिन बात अगर दुनिया के टॉप 10 अमीरों की करें तो इनका हाल भी लगभग वैसा ही है।

दरअसल साल के पहले 6 महीनों में दुनिया के टॉप 10 अमीरों में 9 ऐसे हैं जिनकी संपत्ति में गिरावट आई है। जबकि इस लिस्ट में एकमात्र ही ऐसे शख्स हैं जिनकी संपत्ति बढ़ी है और ये शख्स भारत के हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 की पहली छमाही में दुनिया के टॉप-10 में 9 की संपत्ति अब तक 29.6 हजार करोड़ डॉलर यानि कि करीब 23.39 लाख करोड़ रुपए कम हो गई है।

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क की संपत्ति लगभग 6 हजार करोड़ डॉलर कम हुई हैं। वहीं दुनिया के दूसरे सबसे अमीर और ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के मालिक जेफ बेजॉस को 5900 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है।

जानना जरूरी है कि ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की ओर से ये आंकड़ा आज 2 जुलाई का है। दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट को हर दिन अमीरों की नेटवर्थ में उतार-चढ़ाव के हिसाब से तैयार किया जाता है।

गौतम अडाणी की संपत्ति में हुआ इजाफा

इस साल भारत और एशिया के दिग्गज बिजनेसमैन अडाणी ग्रुप के मालिक गौतम अडाणी की संपत्ति 2230 करोड़ डॉलर (1.76 लाख करोड़ रुपये) बढ़ी है। दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में वे छठे स्थान पर हैं। उनकी संपत्ति 9880 करोड़ डॉलर यानि कि 7.80 लाख करोड़ रुपए है।

किसे हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

2022 की पहली छमाही में संपत्ति की गिरावट के मामले में सबसे ऊपर नाम मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग का है। जुकरबर्ग की संपत्ति 6590 करोड़ डॉलर (5.20 लाख करोड़ रुपये) घटकर 5960 करोड़ डॉलर (4.71 लाख करोड़ रुपये) रह गई है। इस गिरावट के कारण जुकरबर्ग अब अमीरों की लिस्ट में 17वें स्थान पर आ गए हैं।

जानिए, किस अरबपति की संपत्ति कितनी घटी

नाम संपत्ति कितना हुआ बदलाव
एलन मस्क 16.58 लाख करोड़ रुपये 4.73 लाख करोड़ रुपये घटी
जेफ बेजॉस 10.50 लाख करोड़ रुपये 4.68 लाख करोड़ रुपये घटी
बर्नार्ड अर्नाल्ट 10.11 लाख करोड़ रुपये 3.98 लाख करोड़ रुपये घटी
बिल गेट्स 9.08 लाख करोड़ रुपये 1.81 लाख करोड़ रुपये घटी
लैरी पेज 7.84 लाख करोड़ रुपये 2.31 लाख करोड़ रुपये घटी
गौतम अडाणी 7.80 लाख करोड़ रुपये 1.76 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
वॉरेन बफेट 7.61 लाख करोड़ रुपये 98.69 हजार करोड़ रुपये घटी
सर्जी ब्रिन 7.53 लाख करोड़ रुपये 2.24 लाख करोड़ रुपये घटी
स्टीव बामर 7.26 लाख करोड़ रुपये 1.08 लाख करोड़ रुपये घटी
लैरी एलिजन 6.88 लाख करोड़ रुपये 1.57 लाख करोड़ रुपये घटी

 

ये भी पढ़ें : जेपी मार्गन की हैरान करने वाली रिपोर्ट : क्रूड आयल का दाम पहुंच सकता है 380 डालर प्रति बैरल तक

ये भी पढ़े : विदेशी मुद्रा भंडार में आया 2.7 अरब डॉलर का उछाल, जानिए अब कितनी है कुल पूंजी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : जीएसटी काउंसिल की बैठक में पड़ी महंगाई की मार, महंगी हो गई ये वस्तुएं

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube