India News (इंडिया न्यूज), Adani Group: भाजपा मोदी की सरकार ने पूर्वोत्तर को लेकर ‘एक्ट ईस्ट, एक्ट फास्ट, एक्ट फर्स्ट’ की नीति अपनाई है। इसी पर चलते हुए अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी इस क्षेत्र में अपना निवेश दोगुना करने जा रहे हैं। उन्होंने अगले 10 सालों में इस क्षेत्र में 1 लाख करोड़ रुपये निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है।
नॉर्थ ईस्ट ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए गौतम अडानी ने कहा कि उनके समूह ने 3 महीने पहले ही असम में 50,000 करोड़ रुपये निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई थी। अब उनका समूह आने वाले 10 सालों में पूर्वोत्तर में 50,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगा।
इन क्षेत्रों में होगा विकास
गौतम अडानी ने अपने संबोधन में साफ किया कि उनके समूह का फोकस स्मार्ट बिजली मीटर, हाइड्रो, पंप स्टोरेज, पावर ट्रांसमिशन, रोड और हाईवे, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, लॉजिस्टिक्स और स्किल डेवलपमेंट और वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर की मदद से क्षमता निर्माण पर रहेगा।
गौतम अडानी ने कहा कि हम यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर से ज्यादा यहां के लोगों में निवेश करेंगे। उनके समूह का फोकस स्थानीय स्तर पर रोजगार बढ़ाने, स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने पर रहेगा। यही 2047 का विकसित भारत होगा।
पीएम मोदी की पूर्वोत्तर नीति की तारीफ
इस अवसर पर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की पूर्वोत्तर नीति की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘सरकार की ‘एक्ट ईस्ट, एक्ट फास्ट, एक्ट फर्स्ट’ नीति ने पूर्वोत्तर को जगा दिया है। पिछले एक दशक में पूर्वोत्तर के पहाड़ों और घाटियों में नई रौनक आई है।’
पीएम मोदी ने यहां 65 से अधिक दौरे किए। 2014 से अब तक इस क्षेत्र में 6.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश आ चुका है। सड़क नेटवर्क दोगुना होकर 16,000 किलोमीटर हो गया है। हवाई अड्डों की संख्या दोगुनी होकर 18 हो गई है। सरकार की यह नीति सिर्फ नीति नहीं है, बल्कि यह बड़ी सोच, बड़े विश्वास, सबका साथ-सबका विकास का प्रतीक है।