India News (इंडिया न्यूज), Anand Mahindra On Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया भर में कई देशों पर रेसीप्रोकल टैरिफ थोप दिया है। इस बीच चीन से सबसे तगड़ा जवाब आया है और ‘ड्रैगन’ ने वापस से 35 फीसदी एक्स्ट्रा बड़ा दिया है। इन सबके बीच भारत के जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने मुश्किल हालातों में देश के लिए एक बेहतीन विकल्प निकालकर दिखा दिया है। उन्होंने सरकार को एक बड़ी सलाह देते हुए बताया है कि किस तरह भारत इसका फायदा उठाकर भारत जल्द से जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है।

Anand Mahindra ने China पर कही ये बात?

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर लिखा ‘अमेरिका टैरिफ के ग्लोबल इंपैक्ट की बात आती है तो ज्यादातर बातें चीन के इर्द-गिर्द हो रही हैं। इस पर चीन क्या और कैसे रिएक्शन देगा (चीन ने टैरिफ पर तगड़ा जवाब दे दिया है)? और असल में इस नए वर्ल्ड ऑर्डर का फायदा आखिर क्या है? इसमें अभी तक भारत को लेकर जाहिर तौर पर बात नहीं हो रही है लेकिन मेरा मानना है कि ज्यादातर लोग ये भूल रहे हैं कि जल्द ही भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है, जो पहले से ही दुनिया की सबसे बड़ा लोकतंत्र है। हमारा देश विशाल घरेलू खपत और मजबूत स्वदेशी आपूर्ति श्रृंखलाओं के हिसाब से भी अच्छी स्थिति में है’।

‘खून बहेगा’…ट्रंप की वजह से ऐसा क्या होने वाला है? कांपते हुए अर्थशाष्त्रियों ने दे डाली भयंकर चेतावनी

कैसे India के लिए वरदान बनेगा Trump Tariff?

उन्होंने आगे लिखा कि ‘इसलिए भारत के पास एक नए, ‘बहुध्रुवीय’ विश्व का एक प्रमुख ‘ध्रुव’ बनने का महत्वपूर्ण अवसर है।’ उन्होंने भारत सरकार को टैरिफ के मामले में प्रतिक्रिया संतुलित बनाए रखने की सलाह दी है और कहा है कि आने वाले समय के बारे में सोचते हुए रणनीति तैयार की जाए। उन्होंने ऐसी नीतियां बनाने पर जोर दिया है, जिससे मौजूदा हालातों का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाया जा सके। उन्होंने कहा कि ‘भारत को अब दुनिया भर के देशों के पहले और सबसे विश्वसनीय आर्थिक साझेदार के रूप में उभरना होगा’।

ट्रंप ने भारत के खिलाफ लिया एक फैसला, शेयर बाजार में मच गई खलबली, 10 सेकंड में डूब गए 1.93 लाख करोड़ रुपये