India News (इंडिया न्यूज), Tim Cook To Go Against Trump In Apple India Plans : डोनाल्ड ट्रंप का काला चेहरा धीरे-धीरे सामने आ रहा है। भारत-पाकिस्तान में जबरदस्ती नाक घुसाने की वजह से पहले ही रिश्तों में खट्टापन आ चुका है और अब ट्रंप ने एक और कांड कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने एप्पल कंपनी को भारत में मैनुफैक्चरिंग प्लांट लगाने से मना कर दिया है। हालांकि, भारत की इकोनॉमी को नुकसान पहुंचाने की ट्रंप की ये कोशिश फेल होती दिखाई दे रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल कंपनी ने ट्रंप की राय नहीं मानने का फैसला किया है।

क्या थी Trump की चाल?

दरअसल, ट्रंप ने हाल ही में एक स्टेटमेंट दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘कल मेरी टिम के साथ मेरी थोड़ी दिक्कत हो गई। मैंने उससे कहा टिम तुम मेरे दोस्त हो लेकिन अब मैं सुन रहा हूं कि तुम पूरे भारत में अपना बिजनेस फैला रहे हो। अगर तुम भारत का भला चाहते हो तो मैं नहीं चाहता हूं कि तुम भारत में पैर पसारो’। ट्रंप ने टिम से US में ही iPhones का बिजनेस बढ़ाने को कहा है। हालांकि, टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक टिम को ट्रंप का ये बयान रास नहीं आया है और एप्पल के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत में बिजनेस को लेकर उनका प्लान बिल्कुल नहीं बदला जाएगा।

भारत द्वारा पाक में मचाई गई तबाही का दौरा करने निकले PM शहबाज, मंजर देख अलापने लगे हिंदुस्तान के साथ शांति की बात, कहा-हम शांति के लिए…

Apple ने चुपके से किया क्या खेल?

एप्पल ने इस बारे में ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है लेकिन इस कंपनी के सोर्सेस की हवाले के मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भारत, अभी भी एप्पल की वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा, कि ‘एप्पल की भारत में निवेश योजनाएं बरकरार हैं और ये कंपनी अपने उत्पादों के लिए भारत को एक प्रमुख विनिर्माण केंद्र के रूप में जारी रखने का प्रस्ताव करती है’।

क्या होने वाला है कुछ बड़ा, पाक से तनाव के बीच PM MODI के दूत ने तालिबान से की ये बात, पाकिस्तान में मचा हंगामा

Apple के बिजनेस में कितना अहम भारत?

बता दें कि फिलहाल में दुनियाभर में एप्पल के iPhone प्रोडक्शन को देखें तो भारत में इसका लगभग 15% हिस्सा है। वित्त वर्ष 2025 में भारत से 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक कीमत के iPhone निर्यात किए गए, जिनमें से अधिकांश शिपमेंट अमेरिका भेजे गए थे। एप्पल, भारत में 60% अधिक आईफोन का निर्माण करता है।