India News (इंडिया न्यूज), Bank Rules: अगर आपका बैंक में खाता है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। क्योंकि 1 अप्रैल 2025 से देशभर में बैंक से जुड़े कई नियम बदलने जा रहे हैं। इनका असर आपके सेविंग अकाउंट, क्रेडिट कार्ड और एटीएम ट्रांजेक्शन पर भी पड़ेगा। अगर आपको अब तक इन सबके बारे में पता नहीं है तो आपके लिए जानना जरूरी है क्योंकि इस लापरवाही के लिए आपको चार्ज भी देना पड़ सकता है।
एटीएम से पैसे निकालने पर देना पड़ेगा शुल्क
अगर आप एटीएम से पैसे निकालने की सोच रहे हैं तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के मुताबिक बैंकों ने एटीएम से मुफ्त निकासी की सीमा भी कम कर दी है। अब ग्राहक को दूसरे बैंकों के एटीएम से महीने में सिर्फ तीन बार ही मुफ्त में पैसे निकालने की अनुमति होगी। इसके बाद आपको हर ट्रांजेक्शन पर 20 से 25 रुपये का शुल्क देना होगा। इसका मतलब यह हुआ कि अगर आप दूसरे बैंक के एटीएम से महीने में तीन बार से ज्यादा पैसे निकालते हैं तो आपको हर बार शुल्क देना होगा।
ना हिंदू हैं ना ईसाई… सलमान खान की जिस भगवा घड़ी पर मच रहा बवाल क्या है उसे बनाने वाले मालिक का धर्म?
प्रति ट्रांजेक्शन देने होंगे 7 रुपये
अभी कैश निकालने पर 17 रुपये का चार्ज देना पड़ता है, जो अब 1 मई से बढ़कर 19 रुपये हो जाएगा। इसके अलावा मिनी स्टेटमेंट, बैलेंस चेक जैसे गैर-वित्तीय ट्रांजेक्शन के लिए अभी 6 रुपये का चार्ज लगता है, जिसे बढ़ाकर 7 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन किया जाएगा। नए फीचर डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए बैंक लगातार ग्राहकों के लिए कई फीचर जोड़ रहे हैं। अब ग्राहक ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए पहले से बेहतर सेवाएं पा सकेंगे। इसके लिए बैंक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चलने वाले चैटबॉट भी ला रहे हैं, जिससे ग्राहकों को मदद मिलेगी। इसके साथ ही डिजिटल ट्रांजेक्शन को सुरक्षित बनाने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन जैसे सेफ्टी फीचर भी पेश किए गए हैं।
क्या है न्यूनतम बैलेंस नियम?
एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और कुछ अन्य बैंकों ने न्यूनतम बैलेंस से जुड़े कई नियमों में बदलाव किया है। अब यह बैलेंस इस बात पर निर्भर करता है कि आपका अकाउंट शहरी, अर्ध-शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में है। तय राशि से कम बैलेंस होने पर आपको पेनाल्टी भी देनी पड़ सकती है।
सुकमा में लाल आतंक पर बड़ा एक्शन, सुरक्षाबलों ने एक झटके में 16 नक्सली ढेर नक्सलियों को किया ढेर