Banks Timing Change

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आज से देश में बैंकों के खुलने का समय बदल गया है। अब सभी बैंक 10 बजे की बजाय 9 बजे खुलेंगे और अपने नियत समय पर ही बंद होंगे। उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके चलते अब दिन में ज्यादा समय तक लोग बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। बैंक ही नहीं फॉरेक्स व सिक्योरिटी मार्केट का समय भी 9 बजे हो गया है।

रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) ने बैंकों के खुलने का समय में बदलाव किया है। आरबीआई के निर्देश के मुताबिक अब सभी बैंक 10 बजे के बजाए 9 बजे से खुलेंगे। देश में रइक समेत 7 सरकारी बैंक हैं। इनके अलावा देश में 20 से ज्यादा प्राइवेट बैंक हैं। इन सभी बैंकों पर नया नियम लागू होगा।

फोरेक्स और सरकारी प्रतिभूतियों का समय भी बदला (Banks Timing Change)

Banks Timing Change

अब बाजारों में ट्रेडिंग का समय भी बदला दिया गया है। रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने बैंकों के साथ-साथ विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार और सरकारी प्रतिभूतियों में लेनदेन अब बदले हुए समय के साथ ही हो पाएगा। 18 अप्रैल से ट्रेडिंग सुबह 10 बजे की जगह 9 बजे सुबह से शुरू होगी।

कोरोना महामारी के कारण घटाया था समय (Banks Timing Change)

जानना जरूरी है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते RBI ने बैंकों के दिन में खुलने के समय को घटा दिया गया था। ऐसा इसलिए किया था ताकि बैंक में एक ही दिन में ज्यादा लोगों की भीड़ ना हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके लेकिन इसे अब फिर से सामान्य कर दिया गया है।

Also Read : सेंको गोल्ड लाएगी 525 करोड़ का आईपीओ, सेबी के पास जमा करवाए दस्तावेज

Read More: किसी भी वक्त हो सकता है एलआईसी आईपीओ का ऐलान, एंकर इंवेस्टर के लिए सरकार ने कई विदेशी कंपनियों को दिया न्योता

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube