India News (इंडिया न्यूज), Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। एक तरफ अमेरिका और चीन के बीच चल रहे टैरिफ वॉर के बीच विश्व बाजार में डर का माहौल है। वहीं, दूसरी तरफ मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली। 24 कैरेट सोने की कीमत 85320 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 86432 रुपये पर पहुंच गई। वहीं, चांदी का भाव 94398 रुपये प्रति किलोग्राम के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 95293 रुपये पर पहुंच गया। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, सोने-चांदी के भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक है।
आभूषण बनाने में किस सोने का होता है इस्तेमाल?
जानकारी के अनुसार, आभूषण बनाने में 22 कैरेट सोने का ही इस्तेमाल होता है और यह सोना 91.6 फीसदी शुद्ध होता है। लेकिन इसका असर यह होता है कि इसमें मिलावट करके 89 या 90 फीसदी शुद्ध सोने को 22 कैरेट सोना बताकर बेच दिया जाता है। इसीलिए जब भी आभूषण खरीदें तो उसके हॉलमार्क के बारे में जानकारी जरूर लें। अगर सोने का हॉलमार्क 375 है तो यह सोना 37.5 फीसदी शुद्ध सोना है। वहीं अगर हॉलमार्क 585 है तो यह सोना 58.5 फीसदी शुद्ध है। अगर हॉलमार्क 750 है तो यह सोना 75.0 फीसदी शुद्ध है। अगर हॉलमार्क 916 है तो सोना 91.6 फीसदी शुद्ध है। अगर हॉलमार्क 990 है तो सोना 99.0 फीसदी शुद्ध है। अगर हॉलमार्क 999 है तो सोना 99.9 फीसदी शुद्ध है।
इस तरह चेक करें हॉलमार्क
सभी कैरेट सोने का हॉलमार्क नंबर अलग-अलग होता है। उदाहरण के लिए, 24 कैरेट सोने पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। इससे शुद्धता पर कोई संदेह नहीं रह जाता। कैरेट सोने का मतलब है 1/24 प्रतिशत सोना, अगर आपकी ज्वेलरी 22 कैरेट की है तो 22 को 24 से भाग दें और 100 से गुणा करें।