इंडिया न्यूज, Delhi News (Brijendra Kumar Syngal): शनिवार रात विदेश संचार निगम लिमिटेड (VSNL) के पूर्व चेयरमैन ब्रिजयेंद्र कुमार सिंगल का निधन हो गया। भारत में आज लाखों लोग जो इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, इसके श्रेय ब्रिजयेंद्र कुमार सिंगल को ही जाता है। भारत में इंटरनेट की शुरूआत और उसे विकसित करने में ब्रिजयेंद्र कुमार सिंगल का अहम योगदान था।
इसलिए उन्हें भारत में इंटरनेट क्रांति का जनक भी कहा जाता है। ब्रिजयेंद्र कुमार 82 वर्ष के थे। वे एक आईआईटीयन थे। उन्होंने सैटेलाइट कम्यूनिकेशन कंपनी इनमरसैट को छोड़कर साल 1991 में वीएसएनएल का कार्यभार संभाला था।
ये भी पढ़े : हफ्ते की शुरूआत गिरावट के साथ, सेंसेक्स में 270 अंकों की फिसलन
ये भी पढ़ें : केवाईसी नियमों का पालन नहीं कर रहे ये बैंक, आरबीआई ने ठोका जुर्माना
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube