India News (इंडिया न्यूज), Budget 2025: पिछले 11 वर्षों से केंद्र में मोदी सरकार है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना 8वां बजट पेश करेंगी। इस बजट से पहले आम लोगों को काफी उम्मीदें हैं। नौकरी करने वाले लोगों को टैक्स स्लैब में राहत की उम्मीद है। क्योंकि आय कम है और टैक्स ने उन्हें थका दिया है। हर साल मध्यम वर्ग को उम्मीद होती है कि सरकार आयकर स्लैब में कुछ बदलाव करेगी और टैक्स छूट की सीमा बढ़ाएगी। इस बार भी उम्मीद यही है, क्योंकि मध्यम वर्ग को मौजूदा टैक्स स्लैब में और राहत की जरूरत है। उम्मीद जताई जा रही है कि, केंद्र की मोदी सरकार आयकर स्लैब को थोड़ा और बढ़ा सकती है या टैक्स छूट की सीमा बढ़ा दी सकती है। मध्यम वर्ग के लोगों पर बहुत मेहरबानी होगी और उन्हें इससे राहत जरूर मिलेगी।
स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में होने वाले हैं बड़े बदलाव
आज स्वास्थ्य और शिक्षा दो ऐसे क्षेत्र हैं, जहां आम आदमी को न चाहते हुए भी काफी पैसा खर्च करना पड़ता है। सरल शब्दों में कहें तो निजी अस्पताल चमड़ी उधेड़ देते हैं और सरकारी अस्पताल खुद बीमार नजर आते हैं। हालांकि सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज मुहैया कराया है, लेकिन फिर भी चिकित्सा खर्च कहीं ज्यादा है। ऐसे में सरकार को निजी अस्पतालों पर लगाम कसनी चाहिए और सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर भी ध्यान देना चाहिए।
शिक्षा पर और यहां भी निजी स्कूलों ने जो मनमानी फीस फैला रखी है, उससे बचना नामुमकिन है। स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक…बच्चे को पढ़ाते समय हालत खराब हो जाती है। सरकारी स्कूलों की हालत तो सभी जानते हैं। अगर आप एजुकेशन लोन लेने भी जाते हैं, तो पहले तो मिलना मुश्किल होता है और अगर मिल भी जाता है, तो ब्याज दर देखकर डर लगता है। इसलिए इस बार आम बजट से उम्मीद है कि वित्त मंत्री स्वास्थ्य और शिक्षा पर होने वाले खर्च को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाएंगे। चिकित्सा और शिक्षा पर होने वाले खर्च पर टैक्स छूट का दायरा बढ़ाया जाए या सब्सिडी जैसा कोई रास्ता निकाला जाए।
घर खरीदने वाले को मिलेगी राहत
खाने-कपड़े के अलावा मध्यम वर्ग की सबसे बड़ी जरूरत घर है। कहते हैं कि घर बनाने में पूरी जिंदगी निकल जाती है। इतनी महंगाई में अगर कोई घर बनाने की सोच भी ले और उसके लिए लोन ले भी ले तो उस पर ब्याज बहुत ज्यादा होता है। होम लोन पर ब्याज दर काफी ज्यादा है। इसलिए बजट में मध्यम वर्ग की दूसरी उम्मीद यही है कि सरकार ऐसा कदम उठाए कि होम लोन पर ब्याज दर कम हो जाए, ताकि मध्यम वर्ग अपना घर का सपना पूरा कर सके।
Budget 2025 : बजट आने से पहले आम जनता को मिली खुशखबरी, सरकार ने एलपीजी सिलेंडर को किया सस्ता