India News (इंडिया न्यूज), Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने करदाताओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। 12 लाख तक की आय वाले लोगों को कोई टैक्स नहीं लगेगा। इसके अलावा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नए टैक्स स्लैब का ऐलान किया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयकर को लेकर बड़ा ऐलान किया। अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। भारत में आयकर की दरें समय के साथ बदलती रही हैं, जो आर्थिक विकास और जनसंख्या की जरूरतों के हिसाब से होती हैं। इन दरों में बढ़ोतरी या कमी का सीधा असर आम जनता पर पड़ता है, जिसके चलते यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि कर प्रणाली सभी वर्गों के लिए निष्पक्ष हो।

नया टैक्स स्लैब

  • शून्य से 4,00,000 रुपये तक – कोई कर नहीं
  • 4,00,000 रुपये से 8,00,000 रुपये तक—5%
  • 8,00,0001 रुपये से 12,00,000 रुपये तक—10%
  • 12,00,001 रुपये से 16 लाख रुपये तक—15%
  • 16,00,001 रुपये से 20 लाख रुपये तक—20%
  • 20,00,001 रुपये से 24 लाख रुपये तक– 25%
  • 24 लाख से ऊपर—30%

Budget 2025: बड़ा ऐलान! कैंसर का 30 से ज्यादा दवाएं होंगी सस्ती, गंभीर बीमारियों से मिल्गी राहत