India News (इंडिया न्यूज), Changes in UPI services: यूपीआई से जुड़ी सेवाओं में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। यूपीआई के माध्यम से लगातार हो रहे स्कैम की वजह से NPCI ने कई बड़े बदलाव किए हैं। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI से जुड़ी सेवाओं में बदलाव करते हुए बैंकों और UPI सेवाएं देने वाली कंपनियों के लिए सख्त प्रावधान किए हैं। नए नियमों के तहत अब उन्हें हर सफल ट्रांजेक्शन के बाद ग्राहकों को बैलेंस की जानकारी भेजनी होगी, ताकि ग्राहक बार-बार इसे चेक न करें। 1 अगस्त से लागू होने वाले नए बदलावों के तहत अब कोई ग्राहक किसी एक ऐप से दिन में सिर्फ 50 बार ही बैलेंस चेक कर सकेगा। यानी अगर कोई ग्राहक पेटीएम और फोनपे दोनों का इस्तेमाल करता है तो वह दोनों पर अलग-अलग 50 बार बैलेंस चेक कर सकेगा।

वहीं, पीक ऑवर्स (सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे और शाम 5 बजे से रात 9:30 बजे) के दौरान बैलेंस चेक करने जैसे अनुरोध सीमित या बंद रहेंगे। इसके साथ ही अब यूजर किसी भी UPI ऐप से दिन में सिर्फ 25 बार ही देख पाएंगे कि उनके मोबाइल नंबर से कौन-कौन से बैंक अकाउंट लिंक हैं। यह भी तभी होगा जब ग्राहक खुद बैंक चुनेगा और यह प्रक्रिया उसकी सहमति से ही दोहराई जाएगी।

बैंकों के लिए निर्देश

दूसरी ओर, हर संबंधित बैंक को साल में एक बार मान्यता प्राप्त ऑडिटर से सिस्टम का ऑडिट करवाना होगा। 31 अगस्त 2025 तक पहली ऑडिट रिपोर्ट जमा करवाना अनिवार्य होगा। एनपीसीआई ने स्पष्ट किया है कि इन 10 सुविधाओं में से सिर्फ एक (ऑटोपे मैंडेट) वित्तीय है, बाकी नौ गैर-वित्तीय हैं। इसलिए, पैसे भेजने या प्राप्त करने जैसे यूपीआई लेनदेन इन सीमाओं से प्रभावित नहीं होंगे।

कैबिनेट मंत्री गोविंद गौड़े ने अपनी ही सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, ‘कैश फॉर फाइल्स’ तंत्र का किया खुलासा

सेवा बाधित होने के कारण निर्णय

बताया जा रहा है कि यूपीआई सेवा में बार-बार व्यवधान आने के कारण यह निर्णय लिया गया है। इससे यूपीआई नेटवर्क पर दबाव कम होगा और यह सुचारू हो जाएगा। इसके अलावा, यूपीआई से जुड़े इन नियमों में भी बदलाव किया गया है।

  • ऑटोपे मैंडेट: यूपीआई ऑटोपे मैंडेट सिर्फ गैर-व्यस्त घंटों के दौरान ही सक्रिय रहेगा। व्यस्त घंटे सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 9:30 बजे तक माने जाएंगे। इस दौरान ऑटोपे मैंडेट निष्क्रिय रहेंगे।
  • लेन-देन की स्थिति की जांच में देरी: लेन-देन की स्थिति की जांच करने का पहला अनुरोध मूल लेन-देन के 90 सेकंड बाद ही किया जा सकता है। इसके बाद के अनुरोध 45 से 60 सेकंड के अंतराल पर किए जा सकते हैं।
  • खातों की सूची: उपयोगकर्ता अपने मोबाइल नंबर से जुड़े खातों की सूची प्रति दिन प्रति ऐप अधिकतम 25 बार प्राप्त कर सकेंगे।

87 घंटे की जंग में पाकिस्तान को हुआ इतना नुकसान, कटोरा लेकर भीख मांगने लगा PM Shehbaz