Daily Income of Pakistan population

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
पाकिस्तान की लगभग 34 प्रतिशत आबादी की दैनिक आय 3.2 डालर यानि कि 588 रुपए है। यह जानकारी विश्व बैंक ने साझा की है। विश्व बैंक ने बताया कि पाकिस्तान इस समय नकदी संकट का सामना कर रहा है। ऐसे में पाकिस्तान के नए वित्त मंत्री मिफ्ता इसामिल के समक्ष मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने की सबसे बड़ी चुनौती है।

विश्व बैंक ने पाकिस्तान के विकास अपडेट की द्विवार्षिक रिपोर्ट पेश की है जिसमें बताया गया है कि पाकिस्तान में 34 प्रतिशत आबादी 588 रुपए दैनिक आय पर जीवन व्यतीत कर रही है। इतना ही नही, बढ़ती मुद्रास्फीति ने गरीब और कमजोर परिवारों को बुरी तरह प्रभावित किया है। ये परिवान अपने बजट का एक बड़ा हिस्सा खाद्य पदार्थों और ऊर्जा पर खर्च करते हैं।

(Daily Income of Pakistan population) एक रिपोर्ट में कहा गया है कि गरीब लोग अपने बजट या कमाई का आधा खाने-पीने के सामान या भोजन पर खर्च करते हैं। विश्व बैंक के मुताबिक पाकिस्तान में वित्त वर्ष 2021-22 में मुद्रास्फीति 8 प्रतिशत के लक्ष्य की तुलना में औसतन 10.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है। पर रहने के मुकाबले बढ़कर औसतन 10.7 प्रतिशत पहुंचने का अनुमान है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान में मुद्रास्फीति (Inflation In Pakistan) दक्षिण एशिया के क्षेत्र में सबसे अधिक है। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने चालू वित्त वर्ष के लिए पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में वृद्धि दर के अनुमान को बिना किसी के बदलाव के चार प्रतिशत पर कायम रखा है।

Also Read : रूस यूक्रेन जंग का असर, आईएमएफ ने भारत की जीडीपी ग्रोथ अनुमान घटाकर की 8.2 प्रतिशत

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Read More : इतनी गिरावट के बीच आज बंद हुआ शेयर बाजार Share Market Closing Update 19 April 2022

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube