India News (इंडिया न्यूज), America Trade With India And Pakistan : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ना जानें क्या कसम खाकर कुर्सी संभाली थी, जो आए दिन नए-नए बवालों से सुर्खियों में बने रहते हैं। टैरिफ…वीजा से मन नहीं भरा तो अब वो जंग के मसीहा बनने पर तुले हैं। भारत-पाकिस्तान को लेकर तो उन्होंने ने झूठ ही फैलाना शुरू कर दिया है। ट्रंप ने भारत-पाक के बीच सीजफायर का क्रेडिट लेते हुए कहा कि उन्होंने ट्रेड रोकने की धमकी देकर जंग रुकवाई। इन सबके बीच अमेरिका ने आतंक को पालने वाले पाकिस्तान पर जमकर प्यार लुटाया है और भारत को नाराज करने पर तुले हैं।

Pakistan से कितनी पिद्दी डील?

डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ करीब कोराबार डील को बढ़ा दिया है। दोनों देशों के बीच करीब 10 बिलियन डॉलर का कोराबार होता है, जिसमें पाकिस्तान को करीब 5 अरब डॉलर का ट्रेड सरप्लस मिलता है। अब ट्रंप अपना गुणगान करने के लिए पूरी दुनिया में नई ट्रेड डील का प्रचार करते फिर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान ये भी कहा है कि पाकिस्तान के प्रतिनिधि अगले हफ्ते अमेरिका आ रहे हैं, जिसके बाद दोनों देशों के बीच टैरिफ पर समझौते को लेकर बात होगी। ये बातचीत इसलिए होने जा रही है क्योंकि ट्रंप ने पाकिस्तान पर 29% तक का भारी टैरिफ लगाने की धमकी दी थी।

Trump ने फिर अलापा भारत-पाक सीजफायर का अलाप, अपने हाथों ही थपथपा ली अपनी पीठ, क्रेडिट लेने के चक्कर में बन गया मजाक!

India से कितना व्यापार?

जहां एक तरफ ट्रंप, पाकिस्तान के साथ इतनी छोटी सी डील पर ही उछल रहे हैं। वहीं दूसरी वो जिस देश को नाराज कर रहे हैं, उस भारत के साथ अपनी भारी-भरकम ट्रेड डील करते हैं और तगड़ी कमाई भी करते हैं। भारत के साथ अमेरिका की डील की बात करें तो दोनों देशों के बीच 130 बिलियन डॉलर का व्यापार चलता है। जिसे बढ़ाने के लिए दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है और इसे लेकर पियूष गोयल हाल ही में वॉशिंगटन गए थे और नई डील जुलाई तक फाइनल हो सकती है।

‘शंघाई के घटिया…’, डोनाल्ड ट्रंप ने रातों-रात कर दिया खेला, ड्रैगन के दुश्मन से मिला लिया हाथ, अब क्या करेगा चीन?