India News (इंडिया न्यूज), Global Recession Risk: दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कुछ ऐसा कर दिया है कि जिससे पूरी दुनिया कांप गई है। ट्रंप ने 180 से ज्यादा देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ थोप दिया है और इस फैसले की वजह से दुनिया भर में वो संकट आने वाला है जिसकी चेतावनी लंबे समय से दी जा रही थी। विशेषज्ञों ने दावा किया है कि 2025 में दुनिया आर्थिक रूप से सबसे बुरा दौर देखेगी। अर्थशास्त्री डीटेल में बताया है कि टैरिफ वॉर की वजह से आम आदमी की जिंदगी किस तरह तबाही की तरफ बढ़ चुकी है।

अर्थशाष्त्री ने किया चौंकाने वाला खुलासा

ट्रंप के नए टैरिफ नियमों की वजह से वॉल स्ट्रीट में आर्थिक चिंता की लहर दौड़ गई है। कई प्रमुख बैंकों ने मंदी की चेतावनी दे दी है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार जेपी मॉर्गन के मुख्य अर्थशास्त्री ब्रूस कासमैन ने ‘There Will Be Blood’ टाइटल से एक लेख लिखा है, जिसमें बताया है कि 2025 में वैश्विक मंदी की संभावना 40% से बढ़कर 60% हो चुकी है। इस मामले में गोल्डमैन सैक्स ने भी चिंता जाहिर करते हुए दावा किया है कि अब आने वाले 12 महीनों में मंदी की संभावना 20% से बढ़कर 35% हो गई है। इस फर्म ने 2025 के लिए अपने जीडीपी पूर्वानुमान को घटाकर सिर्फ 1% कर दिया और बेरोजगारी दर में 4.5% की वृद्धि का अनुमान लगाया डाला है।

ट्रंप ने भारत के खिलाफ लिया एक फैसला, शेयर बाजार में मच गई खलबली, 10 सेकंड में डूब गए 1.93 लाख करोड़ रुपये

Trump को किस बात का है कॉन्फिडेंस?

हालांकि, इन तमाम आर्थिक चेतावनियों के बीच भी ट्रंप अपनी टैरिफ रणनीति को लेकर अडिग बने हुए हैं। उन्हें उम्मीद है कि दबाव में आकर दुनिया भर के कई देश अपने टैरिफ गिरा देंगे। व्हाइट हाउस का मानना है कि नए टैरिफ नियमों की वजह से प्रति वर्ष 600 बिलियन डॉलर तक का राजस्व प्राप्त हो सकता है। हालांकि, अर्थशास्त्रियों को इस दावे पर यकीन नहीं है।

बाप रे बाप ! खत्म हो जाएगी लोगों की नौकरी, AI का बढ़ता स्वचालन बना देगा कंगाल, सामने आया डरावना आंकड़ा