इंडिया न्यूज, Washington (Elon Musk Lost ): दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने जब से ट्वीटर डील को कैंसिल करे की बात कही है, तब से वे बहुत ज्यादा सुर्खियों में हैं। एक समय था जब एलन मस्क ने कहा था कि वे ट्वीटर को खरीदने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं लेकिन अब वही एलन मस्क डील को कैंसिल कर रहे हैं।

हालांकि डील कैंसिल करने ट्वीटर ने एलन मस्क पर केस दर्ज कर दिया हैं। ट्विटर ने अमेरिका के डेलावेयर कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। ट्विटर चाहता है कि 54.20 डॉलर प्रति शेयर (करीब 4,300 रुपए) के हिसाब से जो डील हुई है, मस्क उसे पूरा करें।

ट्वीटर खरीदने से लेकर डील कैंसिल तक नुकसान मस्क को

जब से एलन मस्क ने ट्वीटर खरीदने की घोषणा की है, तभी से उनको नुकसान हो रहा है। टेस्ला के शेयरों में भी गिरावट जारी है। 4 अप्रैल को जब एलन मस्क द्वारा ट्वीटर खरीदने की बात सामने आई थी, उस दिन टेस्ला का शेयर करीब 1150 डॉलर पर था। इसके बाद से टेस्ला के शेयरों में गिरावट जारी है।

वहीं अब जब लगभग 2 महीने बाद ट्वीटर खरीदने की डील कैंसिल हो रही है तो भी टेस्ला का शेयर गिरते-गिरते 700 डॉलर पर आ गया है यानी करीब 450 डॉलर प्रति शेयर का नुकसान। एक रिपोर्ट के मुताबिक मस्क के पास टेस्ला के करीब 17.50 करोड़ शेयर हैं। 4 अप्रैल को एलन मस्क की नेटवर्थ करीब 288 अरब डॉलर थी, जो अब आज की तारीख में करीब 75 अरब डॉलर गिरकर 214 अरब डॉलर पर आ गई है।

क्या 30 अरब डॉलर की रहेगी डील?

वहीं एलन मस्क ने जब ट्विटर को खरीदने का फैसला किया था, तब कंपनी के शेयरों की कीमत 54.20 डॉलर थी। इसक बाद से ट्वीटर के शेयरों में भी गिरावट जारी है और आज इसकी कीमत 36.81 डॉलर पर आ गई है। यानी मस्क 44 अरब डॉलर में 54.20 डॉलर के हिसाब से 81.18 करोड़ शेयर खरीद रहे थे।

लेकिन अब कीमत 36.81 डॉलर रह जाने से डील का भाव अपने आप गिरकर करीब 30 अरब डॉलर रह गई है। ट्वीटर के शेयरों में गिरावट के कारण इस डील में 14 अरब डॉलर का अंतर आ चुका है। दूसरी ओर मस्क के डील कैंसिल करने पर ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं वे बेहतर कीमत पर डील हासिल करने के लिए तरह-तरह के बहाने तो नहीं बना रहे।

मस्क का आरोप- ट्वीटर पर 20 प्रतिशत फर्जी खाते

गौरतलब है कि मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदने का ऐलान किया था लेकिन बाद में उन्होंने आरोप लगाया था कि ट्विटर ने अभी तक फर्जी और स्पैम अकाउंट की संख्या की जानकारी नहीं दी है। उन्होंने कहा था कि 20 प्रतिशत ट्विटर खाते फर्जी हैं। इसके बाद ही मस्क ने ट्वीटर के साथ जारी डील को कैंसिल कर दिया। इसके बाद ये मामला कोर्ट चला गया है।

बताया जा रहा है कि इस केस के फाइल करने के साथ ही अब ट्विटर के अधिग्रहण की लड़ाई लंबी हो सकती है। मस्क ने पिछले हफ्ते ट्विटर को चिट्ठी भेजकर 44 बिलियन डॉलर की इस डील को कैंसिल करने का फैसला किया था।

ये भी पढ़े : शुरूआती कारोबार में 5 पैसे मजबूत हुआ रुपया

ये भी पढ़े : टीसीएस के शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट, जानिए वजह

ये भी पढ़ें : आरबीआई ने इन 3 सहकारी बैंकों पर लगाया जुर्माना, ग्राहकों पर क्या असर पड़ेगा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube