इंडिया न्यूज, वाशिंगटन (Elon Musk Sold Tesla Share): दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वे ट्विटर को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल, मस्क ने एक बार फिर से अपनी कंपनी टेस्ला के सात बिलियन डॉलर के शेयरों को बेच दिया है।
इससे पहले अप्रैल में जब ट्विटर और मस्क के बीच अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही थी, तब भी उन्होंने 8.5 बिलियन डॉलर के शेयरों की बिकवाली की थी। हालांकि बाद में मस्क के पीछे हटने से बिकवाली की यह प्रक्रिया रूक गई थी। फिलहाल ट्विटर डील का मामला कोर्ट में चल रहा है। लेकिन एक बीच एक बार फिर से मस्क के द्वारा ट्विटर खरीदने की चर्चाएं तेज हो गई है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने फिर से इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी में अपने हिस्से के 7.92 मिलियन डॉलर शेयरों को बेचा है। कंपनी की सिक्योरिटीज फाइलिंग से मिली जानकारी के अनुसार टेस्ला ने मंगलवार की एक सिक्योरिटीज फाइलिंग में नियामक को बताया है कि उसके सीईओ एलन मस्क ने 7.92 मिलियन शेयरों की बिक्री की है, जिससे उन्हें 6.9 बिलियन डॉलर प्राप्त हुए हैं।
मस्क के पास अब बचे 155.04 मिलियन शेयर
रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ला के शेयरों की ताजा बिकवाली मस्क ने 5 अगस्त से 9 अगस्त के दौरान की है। इस बिकवाली के बाद भी एलन मस्क के पास टेस्ला कंपनी के 155.04 मिलियन शेयर बचे हैं। कंपनी ने बीती 20 जुलाई को नतीजे घोषित किए थे, जिनके अनुसार कंपनी ने बेहतर कमाई की है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में करीब 15 फीसदी तक का उछाल दिखा है।
कोर्ट के आदेश पर खरीदना पड़ सकता है ट्विटर
टेस्ला के शेयरों में एक बार फिर से इतनी ज्यादा बिकवाली से इस बात की अटकलें शुरू हो गई है कि क्या एलन मस्क अभी भी माइक्रो ब्लॉगिंग साइड खरीदने की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल, मस्क यह चाहते हैं कि अगर कोर्ट के फैसले के बाद उन्हें ट्विटर की खरीदारी करनी पड़े तो उसके लिए वे पैसे जुटाकर पहले से तैयार रहें। इसीलिए मस्क ने तैयारी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : भारत का विदेश पर्यटन होगा 42 अरब अमेरिकी डॉलर के पार
ये भी पढ़ें : दिल्ली में इस दिन नहीं मिलेगी सीएनजी, पहले ही कर लें तैयारी
ये भी पढ़ें : विदेशी निवेशकों ने की 14000 करोड़ की खरीदारी, जानिए आगे कैसा रहेगा रुख
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube