इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क भारत में इलेक्ट्रिक कारों का प्लांट लगाना चाहते हैं। लेकिन लम्बे अरसे से उनके इस कार्य में कोई न कोई बाधा उत्पन्न हो रही है। इसे लेकर हाल ही में एलन मस्क ने ट्विटर पर एक पोस्ट का जवाब देते हुए कहा है कि टेस्ला किसी भी ऐसे लोकेशन पर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नहीं लगाएगी, जहां पहले कारों को बेचने और सर्विस करने की अनुमति नहीं होगी।
यानि कि एलन मस्क अपना इलेक्ट्रिक कारों का प्लांट वहां लगाना चाहते हैं जहां उन्हें पहले कार बेचने की परमिशन मिलेगी। एलन मस्क ट्विटर पर एक यूजर के सवाल का जवाब दे रहे थे। इस यूजर ने मस्क से पूछा था, क्या टेस्ला कभी भविष्य में भारत में अपना प्लांट लगाएगी? इसी यूजर का जवाब देते हुए मस्क ने लिखा कि हम अपना प्लांट वहां लगाएंगे, जहां पहले से कारों के बेचने और सर्विस करनी की अनुमति मिलेगी।
कारों के चीन से भारत आयात पर है रोक
दरअसल, मस्क भारत के दक्षिण में टेस्ला का प्लांट लगाना चाहते हैं। लेकिन कुछ दिन पहले ही केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि यदि टेस्ला भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों का प्लांट लगाना चाहती है तो हमें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन टेस्ला को चीन से कारों का आयात नहीं करना चाहिए। यानि कि ऐसा नहीं होना चाहिए कि कारों का निर्माण चीन में हो और उनकी बिक्री भारत में। गडकरी ने कहा था कि भारत आओ, निर्माण शुरू करो, भारत एक बड़ा बाजार है, वे भारत से एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
मस्क ने की थी इंपोर्ट डयूटी कम करने की मांग
वहीं एलन मस्क ने पिछले साल अगस्त में भारत सरकार से कहा था कि वह इंपोर्ट डयूटी को कम करें ताकि कंपनी पर ज्यादा भार न पड़े। टेस्ला भारत में अपने व्हीकल लॉन्च करना चाहती है लेकिन यहां (भारत में) इंपोर्ट ड्यूटी दुनिया में किसी भी बड़े देश के मुकाबले सबसे ज्यादा है।
सरकार को इंपोर्ट डयूटी कम करनी चाहिए। भारत सरकार 40,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक उकऋ (लागत, बीमा और माल ढुलाई) मूल्य वाली पूरी तरह से आयातित कारों पर 100 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी और इस अमाउंट से कम लागत वाली कारों पर 60 प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटी लगाती है। उन्होंने कहा था कि यदि टेस्ला देश में आयातित वाहनों के साथ सफल हो जाती है तो वह भारत में एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करेगी।
ये भी पढ़ें : अब ड्रोन भी बनाएगी अडानी ग्रुप की कंपनी, बेंगलुरु की इस स्टार्टअप कंपनी में खरीदेगी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी
ये भी पढ़ें : अब बाजार में नहीं आएगी सबसे लोकप्रिय बाइक Bajaj CT 100, कंपनी ने बंद किया उत्पादन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube