India News (इंडिया न्यूज), Rule Change From 1st June : कल से जून महीना शुरू हो रहा है इसके साथ ही कई चीजों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। इन बदलावों में PF, LPG सिलेंडर के दाम से लेकर यूपीआई सेवा भी शामिल है। लेकिन अच्छी बात ये है कि इन बदलावों में आम लोगों को कुछ लाभ और सुविधाएं भी मिल सकती हैं। चलिए उन चीजों पर एक नजर डाल लेते हैं, जो कल यानी की 1 जून से बदलने वाली है और जिनका असर सीधे तौर पर आपकी फाइनेंशियल कंडीशन पर होगा।

EPFO 3.0 रोलआउट

सरकार EPFO ​​का नया वर्जन EPFO ​​​​​​3.0 लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसे जून महीने में लॉन्च किया जा सकता है। इसके लॉन्च होने के बाद अपना PF क्लेम करना बेहद आसान हो जाएगा। साथ ही आप ATM और UPI से पैसे निकाल सकेंगे। इसके लॉन्च होने के बाद देश के 9 करोड़ से ज्यादा लोगों को इसका फायदा मिलेगा।

खत्म होगी Aadhaar अपडेट सुविधा

इसके अलावा अगले महीने से आधार कार्ड को लेकर भी बदलाव होने जा रहा है। दरअसल, UIDAI ने आधार यूजर्स को फ्री आधार कार्ड अपडेट की सुविधा दी है और इसकी डेडलाइन 14 जून है। मतलब, अगर आप इस आखिरी तारीख तक आधार फ्री अपडेट नहीं करवा पाते हैं तो आपको इस काम के लिए 50 रुपये का तय शुल्क देना होगा।

क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव

अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1 जून से बड़ा झटका लग सकता है। अगर इस बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर का ऑटो डेबिट ट्रांजेक्शन फेल हो जाता है तो बैंक की तरफ से 2 फीसदी का बाउंस चार्ज लगाया जा सकता है। यह न्यूनतम 450 रुपये और अधिकतम 5000 रुपये हो सकता है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, पहली तारीख से बैंक के ज्यादातर क्रेडिट कार्ड पर मासिक फाइनेंस चार्ज बढ़ सकता है। इसे मौजूदा 3.50 फीसदी (42 फीसदी सालाना) से बढ़ाकर 3.75 फीसदी (45 फीसदी सालाना) किया जा सकता है।

CNG-PNG और ATF की कीमत

1 जून 2025 को चौथा सबसे बड़ा बदलाव जीएनजी-पीएनजी और एटीएफ की कीमत को लेकर हो सकता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के साथ-साथ एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF Price) की कीमत में संशोधन करती हैं। मई में इसकी कीमतों में कमी की गई थी और जून की शुरुआत में भी इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है।

LPG सिलेंडर के दामों में बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है। पहली जून को भी इनमें बदलाव हो सकता है। इससे पहले मई की शुरुआत में जहां तेल विपणन कंपनियों ने 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था, वहीं 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 17 रुपये प्रति सिलेंडर तक की कटौती की गई थी।

FD की ब्याज दरों में बदलाव

जून में बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट और लोन की ब्याज दरों में बदलाव कर सकते हैं। क्योंकि रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कटौती की है और आगे भी इसमें कटौती की उम्मीद है। उदाहरण के लिए सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 5 साल की एफडी पर ब्याज 8.6% से घटाकर 8% कर दिया है।

म्यूचुअल फंड का नियम

सेबी ने ओवरनाइट म्यूचुअल फंड स्कीम के लिए नया कट-ऑफ टाइम लागू किया है। यह नियम 1 जून से लागू होगा। ऑफलाइन ट्रांजेक्शन के लिए समय दोपहर 3 बजे और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए शाम 7 बजे होगा। इसके बाद दिए गए ऑर्डर पर अगले कार्य दिवस पर विचार किया जाएगा।

UPI ट्रांजैक्शन

NPCI ने UPI को लेकर नया नियम लागू किया है, जिसके तहत UPI पेमेंट करते समय यूजर को सिर्फ ‘अल्टीमेट बेनिफिशियरी’ यानी असली रिसीवर का बैंकिंग नाम ही दिखेगा। QR कोड या एडिट किए गए नाम अब नहीं दिखेंगे। ये नियम 30 जून तक सभी UPI ऐप पर लागू किए जा सकते हैं।

आखिरी तिमाही मे बुलेट ट्रेन की तरह दौड़ी भारत की अर्थव्यवस्था, चीन भी ताकता रह गया मुंह, आंकड़े बजा रहे भारत का डंका

Pakistan से पिद्दी सी डील करके उछल रहे Trump, भारत से इतनी तगड़ी कमाई करता है अमेरिका, झूठ के प्रचार में क्यों बने अंधे?