India News (इंडिया न्यूज), Gold Silver Price Today: शेयर बाजार के बाद अब सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट शुरू हो गई है। गुरुवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 86647 रुपये के पिछले बंद भाव से गिरकर 85593 रुपये पर आ गई। वहीं चांदी का भाव 95769 रुपये प्रति किलोग्राम के पिछले बंद भाव से गिरकर 95048 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, शुक्रवार के भाव दोपहर 12 बजे तक आएंगे। आभूषण बनाने में 22 कैरेट सोने का ही इस्तेमाल होता है और यह सोना 91.6 फीसदी शुद्ध होता है। लेकिन इसमें मिलावट करके 89 या 90 फीसदी शुद्ध सोने को 22 कैरेट सोना बताकर बेच दिया जाता है। इसीलिए जब भी आभूषण खरीदें, उसके हॉलमार्क के बारे में जानकारी जरूर लें।
सोना वायदा कीमतों में आई गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के बीच गुरुवार को वायदा कारोबार में सोना 723 रुपये गिरकर 85,151 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीई) में अप्रैल महीने में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंध का भाव 723 रुपये यानी 0.84 प्रतिशत घटकर 85,151 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 15,248 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 1.25 प्रतिशत घटकर 2,894.10 डॉलर प्रति औंस रह गया।
चांदी का भाव 540 रुपये टूटा
कारोबारियों द्वारा सौदों का आकार घटाने से गुरुवार को वायदा कारोबार में चांदी का भाव 540 रुपये टूटकर 94,101 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में मार्च महीने में आपूर्ति वाले चांदी अनुबंध का भाव 540 रुपये यानी 0.57 प्रतिशत घटकर 94,101 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 6,145 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि बाजार में मौजूदा स्तर पर व्यापारियों द्वारा बिकवाली के कारण चांदी वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.86 प्रतिशत गिरकर 32.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
इस तरह चेक करें सोने का हॉलमार्क
आपको जानकारी के लिए बता दें कि, सभी कैरेट सोने का हॉलमार्क नंबर अलग-अलग होता है। उदाहरण के लिए 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 होता है। इससे शुद्धता को लेकर कोई संदेह नहीं रह जाता। कैरेट सोना यानी 1/24 प्रतिशत सोना, अगर आपकी ज्वैलरी 22 कैरेट की है तो 22 को 24 से भाग देकर 100 से गुणा करें।