Gold Price Today: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है, इसी बीच सोने के दामों में भयंकर उछाल देखने को मिल रहा है। सोना एक बार फिर बढ़े हुए दामों पर कारोबार कर रहा है। गुरुवार यानी आज ट्रेडिंग सत्र में सोना एमसीएक्स पर 58,826 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है। बता दें कि सोना 1.29 फीसदी या 748 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 58,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
चांदी की कीमतों में भी आई तेजी
गुरुवार को ट्रेडिंग की शुरूआत होने के साथ ही सोना 58,826 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला जो अब 58,700 रुपये पर ट्रेड करता दिख रहा है। इसी के साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बता दें कि चांदी 11 महीने के हाई 71,500 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है।
बीते महीनें आया 4000 रुपये का उछाल
घरेलू बाजारों में सोने के रेट में भारी तेजी आती दिख रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी और घरेलू मांग की वजह से सोने के दाम में बीते 4 महीनों में 9000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक का उछाल आया है। इस साल यानी 2023 में बीते महीने में ही सोने की कीमतों में 4000 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बढ़ाई ब्याज दर
बता दें कि सोने के दामों में बढ़ोतरी को अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में की गई बढ़ोतरी से जोड़कर देखा गया है। अमेरिका में महंगाई पर लगाम लगाने के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में एक चौथाई फीसदी की बढ़ोतरी की है। दूसरी तरफ कोरोना की बंदिशों में ढील दिए जाने के चलते सोने की मांग बढ़ सकती है।
आने वाले दिनों में और बढ़ेंगे दाम
ग्लोबल राजनीतिक व आर्थिक हालात की वजह से सोने के दामों में आने वाले दिनों में बढ़ोतरी जारी रह सकती है। मंदी की चिंता, महंगाई और क्रिप्टो एसेट्स की मांग में कमी होने के कारण भी सोने की कीमत बढ़ी हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में सोना 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।
ये भी पढ़ें: इन राशियों के लिए आज का दिन है खास, जानें क्या आप भी हैं इसमें शामिल