इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IDBI Bank के निजीकरण के लिए सरकार अगले महीने जुलाई के अंत तक आरंभिक बोली आमंत्रित कर सकती है। जानकारी के मुताबिक अभी निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) बिक्री के लिए अमेरिका में निवेशकों के बीच प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

एक अधिकारी ने बताया कि इस तरह की कुछ और निवेशक बैठकें होंगे, जिसके बाद बिक्री की रूपरेखा तय होगी। उन्होंने बताया कि IDBI की रणनीतिक बिक्री के लिए हो सकता है कि आरबीआई के साथ एक और दौर की बातचीत करनी पड़े। इसके बाद अगले महीने यानि जुलाई के अंत तक एक्सप्रेशंस आफ इंटेरेस्ट यानि कि अभिरूचि पत्र आमंत्रित किए जा सकते हैं।

अधिकारी ने बताया कि IDBI Bank में फिलहाल सरकार की 45.48 फीसदी हिस्सेदारी है और 49.24 फीसदी हिस्सेदारी एलआईसी की है। लेकिन अभी ये तय नहीं है कि सरकार और एलआईसी की बैंक में कितनी हिस्सेदारी बेची जाएगी।

बताया गया है कि आईडीबीआई बैंक में प्रबंधन नियंत्रण इस रणनीतिक बिक्री में स्थानांतरित किया जाएगा। आईडीबीआई बैंक के रणनीतिक विनिवेश तथा प्रबंधन नियंत्रण के स्थानांतरण की मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने मई 2021 में सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। इसके लिए आईडीबीआई बैंक कानून में आवश्यक संशोधन किए जा चुके हैं।

10 बड़े निवेशकों को किया संपर्क

एक रिपोर्ट के मुताबिक आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी बिक्री के लिए रोड शो में 10 प्राइवेट इक्विटी निवेशकों को प्रेजेंटेशन दिया गया है। इनमें TPG कैपिटल, केकेआर, Warburg Pincus और ब्लैकस्टोन जैसे निवेशकों का नाम सामने आ रहा है। इस रोड शो में दीपम, एलआईसी और आईडीबीआई बैंक के लिए बड़े अधिकारी शामिल हुए। बताया गया है कि सरकार इस समय प्रीमियम पर IDBI Bank में हिस्सा बेचना चाहती है।

बैंक का मुनाफा 35 फीसदी बढ़ा

उल्लेखनीय है कि आईडीबीआई बैंक ने पिछले महीने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के नतीजों घोषित किए थे। इसके मुताबिक बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 35 फीसदी के उछाल के साथ 691 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा, वित्त वर्ष 2021-22 में बैंक का शुद्ध मुनाफा भी सालाना आधार पर 79 फीसदी के जबरदस्त उछाल के साथ 2,439 करोड़ रुपये रहा है।

ये भी पढ़े : 2 हफ्तों की तेजी के बाद 30.06 करोड़ डॉलर घटा देश का विदेशी मुद्रा भंडार

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : फिर से बढ़ सकते हैं पेट्रोल ओर डीजल के भाव, ये रही बड़ी वजह

ये भी पढ़ें : LIC के शेयर में गिरावट से निवेशक ही नहीं सरकार भी चिंतित, जानिए क्या बोले दीपम सेक्रेटरी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube