इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
शेयर बाजार एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां से आप अपनी पैसिव इनकम अर्जित कर सकते हैं। यहां कुछ शेयर ऐसे होते हैं जो बहुत कम समय में आपको मालामाल कर देते हैं। लेकिन ऐसे शेयरों को जानने के लिए आपको स्टडी करनी पड़ती है। कई तरह के फंडामेंटल चेक करने जरूरी होते हैं। इसी के तहत आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे पैनिक शेयर के बारे में जिसने 6 महीने के अंदर निवेशकों की एक लाख की रकम 66 लाख में बदल दी।

एक साल पहले यह शेयर 35 पैसे का था जिसकी आज कीमत लगभग 66.70 रुपए हो गई है। पिछले 6 महीने में तो इस पेनी स्टॉक ने ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। इस शेयर में पैसे लगाने वाले निवेशक मालामाल हो गए हैं। इस शेयर का नाम है कैसर कॉपोर्रेशन लिमिटेड (Kaiser Corporation)। एक साल में इस शेयर ने लगभग 18000 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। कैसर कॉरपोरेशन स्मॉलकैप कंपनी है। इस कंपनी की स्थापना वर्ष 1993 में हुई थी। यह ट्रेडिंग और वितरण क्षेत्र यानी पैकेजिंग क्षेत्र की कंपनी है।

6 महीने में दिया 6200 प्रतिशत का रिटर्न

अपने निवेशकों को कैसर कॉपोर्रेशन लिमिटेड के शेयरों ने 6 महीने में 6200 प्रतिशत का जोरदार रिटर्न दिया है। दरअसल, 6 महीने पहले इस शेयर की कीमत 95 पैसे थी, जो अब बढ़कर 66.70 रुपये हो गई है। आज भी इस कंपनी के शेयर लगभग 5 प्रतिशत चढ़े हैं।

एक महीने में 46 प्रतिशत गिरा

ये भी बता दें कि कैसर कॉपोर्रेशन लिमिटेड का शेयर पिछले एक महीने में बहुत तेजी से गिरा है। हालांकि रिटर्न के हिसाब से अभी भी इस शेयर ने 6 महीने में आपकी रकम लगभग 66 गुना कर दी है। लेकिन मई के महीने में बाजार के उतार चढ़ाव के कारण यह शेयर 46 प्रतिशत तक गिर चुका है।

वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें

यहां बताना जरूरी है कि शेयर बाजार में जोखिम भी होते हैं लेकिन यदि आपमें संयम है तो आप शेयर बाजार से ज्यादा से ज्यादा रिटर्न हासिल कर सकते हैं। किसी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें।

ये भी पढ़ें : ट्विटर के शेयरों में गिरावट जारी, 200 बिलियन डॉलर क्लब से बाहर हुए एलन मस्क

ये भी पढ़ें : एशियन ग्रेनिटो इंडिया के परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी, शेयरों में आई गिरावट

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube