India News (इंडिया न्यूज), ITR, Train Ticket Price, Milk Prices, LPG Cylinder: साल 2025 के पांचवें महीने यानी मई की शुरुआत हो चुकी है। इस माह के पहले दिन ही आम आदमी की जेब पर असर पड़ने वाला है। मई की शुरुआत से इनकम टैक्स, ट्रेन टिकट, दूध के दामों से लेकर एलपीजी के दामों तक कई चीजों से जुड़े नियम बदलने वाले हैं। सिर्फ यही नहीं एटीएम से पैसे निकालने पर भी चार्ज लगने वाला है। आगे जानें इस महीने क्या ऐसे बड़े बदलाव होने वाले हैं, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा।

मई में आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न (ITR) फॉर्म 1 और 4 जारी कर दिए हैं। अब 50 लाख रुपये तक की आय वाले करदाता आकलन वर्ष 2025-26 के लिए अपना रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। एक लाख 25 हज़ार रुपये तक के दीर्घकालिक पूंजी लाभ वाले करदाता अब ITR-1 फॉर्म का उपयोग कर सकते हैं, पहले उन्हें ITR-2 भरना होता था। यह छोटे निवेशकों के लिए एक बड़ी राहत की बात है।

अमेरिका में भारी मंदी! US को ले डूबी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सनक, कई सालों में पहली बार हुआ इतना बुरा हाल

मई की शुरुआत होते ही दूध के पैकेट मई से महंगे हो गए हैं। मदर डेयरी और अमूल ने दूध की कीमत में 2 रुपये प्रत‍ि लीटर कीमत बढ़ा दी है। 500 मि‍ली वाले पैकेट में 1 रुपए बढ़े हैं और एक लीटर वाला पैक 67 रुपए से बढ़ाकर 69 रुपए कर दिया गया है।

मई में आरबीआई का नया रेपो रेट लागू हो गया है, जिसमें कटौती की गई है। कई बैंकों की तरफ से होम लोन की ब्याज दर कम क‍िये जाने की उम्‍मीद की जा रही है यानी होम लोन वालों की ईएमआई कम हो जाएगी।

उधर पानी रोका, इधर पाकिस्तान को हर साल 10 अरब डॉलर का माल बेच रहा है भारत! प्रतिबंधों के बाद भी क्यों जारी है व्यापार?

1 मई से ट्रेन टिकट के नए नियम लागू हुए हैं। अब वेट‍िंग ल‍िस्‍ट वाले यात्री स्लीपर या एसी कोच में सफर नहीं कर सकेंगे, उन्हें अब जनरल कोच में ही ट्रैवल करना पड़ेगा। राहत की बात ये है कि अब टिकट रद्द करने पर रिफंड राशि अब महज दो दिन में मिल जाएगी। इसके अलावा एडवाइंस बुक‍िंग का पीर‍ियड 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर द‍िया गया है।

इस महीने से ATM से पैसे निकालने का चार्ज बढ़ गया है। फ्री ल‍िमि‍ट से ज्‍यादा ट्रांजैक्शन करने वाली शुल्क 21 रुपए से बढ़ाकर 23 रुपए कर दी गई है।