इंडिया न्यूज, Unicorns : यूनिकार्न में भारतीय कंपनियों का दबदबा कायम है। क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में भारतीय स्टार्टअप कंपनियां 63 अरब डॉलर से अधिक राशि जुटाने में सफल रही हैं। यब बात वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कही है। दरअसल, भारत में 200 से अधिक यूनिकॉर्न कंपनियां हैं जिनका कुल मूल्य 250 अरब डॉलर से ज्यादा है और ये यूनिकॉर्न पिछले कुछ वर्षों में 63 अरब डॉलर से अधिक राशि जुटाने में सफल रहे हैं।
वित्त मंत्री ने कहा कि अमेरिका की मशहूर सिलिकॉन वैली में करीब 25 फीसदी स्टार्टअप का मैनेजमेंट भारतीय मूल के लोगों के हाथों में ही है। जानकारी के लिए बता दें कि जिन स्टार्टअप की मार्केट वैल्यू एक अरब डॉलर से ज्यादा हो जाती है तो उन्हें यूनिकॉर्न कहा जाता है।
सभी बन सकते हैं एंटरप्रन्योर
निर्मला सीतारमण ने कहा कि आप सभी एंटरप्रन्योर बन सकते हैं और दूसरे लोगों को रोजगार दे सकते हैं। ऐसा नहीं है कि यहां उद्यमशीलता चिंता की बात हो या इसमें जोखिम हो। हां, इसमें जोखिम हो सकता है लेकिन यह संभव है कि आप सभी अपने दम पर एंटरप्रन्योर बन जाएं।
केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि भारत को उद्योग जगत की जरूरतों को समझना होगा और शैक्षणिक संस्थानों को छात्रों को इस तरह तैयार करना होगा कि वे उद्योग में अपनी जगह बना सकें और देश के विकास लक्ष्यों को पाने में मदद दे सकें।
ये भी पढ़ें : विदेशी मुद्रा भंडार में फिर आई कमी, 2 साल के निचले स्तर पर पहुंचा
ये भी पढ़ें : तेल विपणन कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए अपने शहर में क्या है रेट
ये भी पढ़ें : आफर लेटर लेने के बाद ज्वाइनिंग से किया मना, इस कंपनी के को-फाउंडर को आया गुस्सा