इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में एक बार फिर से विमानन क्षेत्र पर महंगाई की मार पड़ रही है। इसका सीधा असर हवाई सफर करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। दरअसल, लगातार 10वीं बार जेट फ्यूल यानि कि एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में इजाफा हुआ है। इंडियन आयल कॉरपोरेशन ने जेट फ्यूल की कीमतों में 5 फीसदी यानि कि 6188 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी की है।
लगातार 10वीं बार बढ़ी एटीएफ की कीमतें
देश में एटीएफ की कीमतों में यह लगातार 10वीं इजाफा हुआ है। इसका सीधा असर हवाई सफर करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा, क्योंकि विमानन सेवाएं देने वाली कंपनियां अपनी लागत वसूलने के लिए जल्द ही हवाई किराए में वृद्धि कर सकती हैं।
कहां पर कितना है जेट फ्यूल का दाम
jet fuel price
इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में जेट फ्यूल का भाव रिकॉर्ड 1.23 लाख रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गया। वहीं मुंबई में 121847.11 रुपए प्रति किलोलीटर, कोलकाता में 127854.60 रुपए प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 127286.13 रुपए प्रति किलोलीटर पर पहुंच गई है। ये नई दरें 31 मई 2022 तक लागू रहेंगी। इस साल की शुरूआत के बाद से जेट फ्यूल की कीमत में बड़ी वृद्धि की गई है। इसका भाव जनवरी 2022 से अब तक 61.7 फीसदी तक बढ़ गया है।
महीने में 2 बार होता है संशोधन
jet fuel price
गौरतलब है कि विमान इंधन के दामों में संशोधन महीने में 2 बार होता है। महीने की पहली और 16वीं तारीख को। किसी भी एयरलाइन के परिचालन लागत में जेट फ्यूल का 40 फीसदी हिस्सा होता है। इसके दाम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर भी पड़ता है।
इस साल 61 फीसदी बढ़ चुकी ATF की कीमतें
2022 में 1 जनवरी से अब तक जेट फ्यूल की कीमतों में 10 बार इजाफा हो चुका है। इस साल जेट फ्यूल की कीमत 61.7 फीसदी बढ़ी है। रिपोर्ट के मुताबिक 1 जनवरी से अबतक जेट फ्यूल का भाव 46938 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ा है। 1 जनवरी को इसका भाव 76.02 रुपये प्रति किलोलीटर था, जो अब बढ़कर 1.23 लाख रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है।
ये भी पढ़ें : सेंसेक्स में 450 अंकों की बढ़त, अंबुजा और एसीसी शेयरो में तेजी
ये भी पढ़ें : अंबुजा और एसीसी अब हुए गौतम अडानी के, 10.5 अरब डालर में करेंगे अधिग्रहण
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube