India News (इंडिया न्यूज), Stock Market Before Holi: होली से ठीक पहले शेयर बाजार (Stock Market India) का रुख बदलता नजर आ रहा है। शुरुआती कारोबार में दोनों सूचकांक कभी हरे निशान में कारोबार करते दिखे तो कभी तेज गति से छलांग लगाते नजर आए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स खुलते ही करीब 300 अंक उछल गया, जबकि अगले ही पल इसकी तेजी महज 20 अंक तक सिमट गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की बात करें तो यह भी हरे निशान पर खुला और 15 मिनट में ही लाल निशान में कारोबार करने लगा। पूरा देश होली के उत्साह में नजर आ रहा है और इस बीच गुरुवार को शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव जारी

बीएसई सेंसेक्स अपने पिछले बंद 74,029.76 के मुकाबले उछलकर 74,392 के स्तर पर खुला और फिर अचानक फिसलकर 74,046.43 के स्तर पर आ गया। एनएसई निफ्टी भी सेंसेक्स की तरह ही आगे बढ़ा और पिछले बंद के मुकाबले 22,470 पर खुलने के बाद 22,556 तक उछला और फिर अचानक टूटकर 22,460.40 के स्तर पर आ गया। अगर हम शुरुआती कारोबार की बात करें तो सेंसेक्स-निफ्टी के खुलने पर 1407 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे जोन में कारोबार करने लगे, जबकि दूसरी ओर 666 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल जोन में खुले।

इस देश में लहरा भारत का तिरंगा, PM Modi का पावर देख दंग रह गए लोग, भारत के दुश्मनों को लगा सदमा

121 शेयरों में नहीं हुआ कोई बदलाव

इसके अलावा 121 शेयरों की चाल में कोई बदलाव नहीं देखा गया। इस दौरान ओएनजीसी, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एसबीआई के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि डॉ रेड्डीज लैब्स, कोटक महिंद्रा बैंक, ब्रिटानिया, एचयूएल, एशियन पेंट्स के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा दौड़ने वाले शेयरों की बात करें तो लार्ज कैप कंपनियों में टाटा स्टील (1.50%), भाह फिनसर्व (1.30%) और इंडसइंड बैंक (1.10%) के शेयरों में तेजी देखी गई। वहीं, मिड कैप कंपनियों में सेल शेयर (2.01%), प्रेस्टीज शेयर (1.97%), स्टारहेल्थ शेयर (1.73%) और ऑयल इंडिया शेयर (1.65%) के शेयरों में तेजी देखी गई। स्मॉल कैप कंपनियों में एमटीएनएल शेयर (15.32%), एसईपीसी शेयर (12.29%), एलांटस शेयर (5.36%) बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

लाल रंग में दिखे ये 10 शेयर

अब आपको उन शेयरों के बारे में बताते हैं जो गुरुवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान लाल रंग में दिखे। स्मॉल कैप कंपनियों में जेनसोल शेयर (4.99%), ईकेआई शेयर (4.98%), केईसी शेयर (4.58%) लाल रंग में कारोबार कर रहे थे। मिडकैप में पॉलिसी बाजार शेयर (4.22%), भारत फोर्ज शेयर (2.29%), इंडियन बैंक शेयर (1.80%) और कल्याण ज्वेलर्स शेयर (1.60%) गिरावट में कारोबार करते नजर आए। लार्जकैप कंपनियों पर नजर डालें तो टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक के शेयर रेड जोन में रहे।

हिन्दू या मुस्लिम, हरियाणा की इस जमीन पर किसका हक, जांच करवाएगी नायब सरकार, वफ्फ बोर्ड के नाम की गई इस जमीन पर छिड़ेगा विवाद