इंडिया न्यूज, (Kerala Lottery): किस्मत बदलते वक्त नहीं लगता और वक्त बदलते देर नहीं लगती। किस्मत भी क्या अजीब सी चीजें करती है। कहते हैं, वक्त नूर को बेनूर बना देता है, फकीर को हुजूर बना देता है और कोयले को कोहिनूर बना देता है। वक्त की ताकत ऐसी होती है कि शहंशाह को फकीर और फकीर शहंशाह बनते देर नहीं लगती।
किस्मत बदलने का आज सबसे अच्छा आप्शन माना जाता है लॉटरी। लेकिन ये भी तब, जब इसकी आदत न पड़े। कुछ लोग सालों से लॉटरी खरीद रहे हैं, उनकी एक न लगी और कुछ ऐसे भी होते हैं जिनकी राह चलते ऐसी लॉटरी लगती है कि वे खुशी से फूले न समाते हैं। ऐसा ही हुआ है केरल के एक व्यक्ति के साथ। जिसने 500 रुपए का नोट खुला करवाने के लिए मजबूरी में एक लॉटरी खरीदी और इतनी बड़ी रकम जीत गया कि आप सुनकर हैरान रह जाओगे।
आइए जानते हैं इस शख्स की कहानी
केरल के कोट्टायम निवासी संदानंद के साथ एक ऐसी घटना घटी, जिसे वे शायद ही कभी भूल पाएं। दरअसल, सदानंद को 500 रुपये का नोट तुड़वाना था। जब 500 रुपए का नोट कहीं से नहीं तुड़वाए पाएं तो मजबूरी में उन्होंने एक लॉटरी का टिकट खरीद लिया। बस फिर क्या था, लॉटरी का टिकट उनका लगा गया और मजबूरी में खरीदे गए टिकट से वे करोड़पति बन गए हैं।
12 करोड़ का लगा जैकपॉट
जानकारी के मुताबिक सदानंद सब्जी खरीदने के लिए घर से निकले थे। उनके पास 500 रुपये का नोट था। सब्जी खरीदने के लिए उन्होंने 500 रुपए का नोट तुड़वाना चाहा लेकिन नहीं तुड़वा सके। फिर उन्होंने 500 रुपए का नोट तुड़वाने के लिए एक लॉटरी का टिकट खरीद लिया। उनका नोट खुला हो गया और वे सब्जी खरीदकर घर आ गए। इसके कुछ घंटों बाद ही उन्हें पता चला कि उनकी लॉटरी लग गई है और वे जैकपॉट जीत चुके हैं।
ये जैकपॉट कोई एक-दो करोड़ का नहीं बल्कि पूरे 12 करोड़ रुपए का लगा है। बताया गया है कि सदानंद ने पहले भी कई बार लॉटरी खरीदी थी। लेकि कभी भी उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। इस बार बिना किसी उम्मीद रखे, लॉटरी खरीद और 12 करोड़ मिल गए हैं। हालांकि इनमें से कुछ हिस्सा बतौर टैक्स काटा गया। टैक्स कटने के बाद सदानंद को 7.39 करोड़ रुपए मिले हैं।
बताया गया है कि इस लॉटरी का दूसरा इनाम 3 करोड़ का और तीसरा 60 लाख रुपये का था। सदानंद ने बताया कि इनाम में जीती रकम का इस्तेमाल वह बच्चों का जीवन बेहतर करने में करेंगे।
ये भी पढ़े : रिकार्ड स्तर से गिरे एटीएफ के दाम, 2.2 प्रतिशत की हुई कटौती
ये भी पढ़े : आशीष चौहान होंगे एनएसई के एमडी और सीईओ, सेबी ने दी मंजूरी
ये भी पढ़ें : विदेशी मुद्रा भंडार में फिर हुई गिरावट, जानिए क्यों है चिंता का विषय
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube