इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Adani Group Open Offer Date): मीडिया सेक्टर में एंट्री के लिए अडाणी ग्रुप की तैयारियां जोरों पर है। एनडीटीवी के अधिग्रहण की तैयारियों में जुटा है। इसी कड़ी में एनडीटीवी में 26 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए अडाणी ग्रुप द्वारा ओपन आफर की तारीख तय हो गया है।
अडाणी ग्रुप 17 अक्टूबर को खुली पेशकश लेकर आ रहा है। इस का प्रबंधन कर रही जेएम फाइनेंशियल की तरफ से विज्ञापन जारी हुआ है जिसके अनुसार, यह पेशकश 1 नवंबर को बंद हो जाएगी। एनडीटीवी ने सेबी के एक पुराने आदेश का हवाला देते हुए कहा है कि कंपनी की हिस्सेदारी में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया जाता है। लेकिन अडाणी ग्रुप की ओर से यह जवाब दिया गया है कि इस डील का सेबी के निर्देश से कोई सरोकार नहीं है। वहीं अब अडाणी ग्रुप ने इस डील के लिए ओपन आॅफर की घोषणा भी कर दी है।
1.67 करोड़ शेयरों की होगी खरीदारी
दरअसल, अडाणी ग्रुप ने एनडीटीवी मीडिया ग्रुप में 29.18 फीसदी शेयरों को अप्रत्यक्ष तरीके से खरीदने का एलान किया था। एनडीटीवी की अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए अडाणी ग्रुप ने 17 अक्टूबर को ओपन आफर लॉन्च करेगा। इस ओपन आफर के जरिए कंपनी एनडीटीवी समूह के 1.67 करोड़ शेयरों को खरीदने की कोशिश करेगी। यह ओपन आफर 1 नवम्बर तक खुला रहेगा। आफर को पूरी मौजूदा प्राइस पर सब्सक्राइब किया गया तो इसकी कुल रकम 492.81 करोड़ रुपये हो जाएगी।
NDTV ने की थी ओपन आफर लाने की अपील
बता दें कि अडाणी ग्रुप को ओपन आफर लाने के लिए एनडीटीवी ने रोकने की अपील की थी। एनडीटीवी में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने वाले अदाणी समूह ने कहा कि वह अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक खुली पेशकश लाएगा। इस पर एनडीटीवी ने कहा था कि अदाणी समूह को ओपन आफर लाने से रोका जाए।
एनडीटीवी ने कहा कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 27 नवंबर, 2020 को प्रवर्तकों प्रणय और राधिका रॉय पर प्रतिभूति बाजार में शेयरों की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी थी। यह रोक 26 नवंबर 2022 को खत्म हो रही है। अत: जब तक लंबित अपील कार्यवाही पूरी नहीं होती है। प्रस्तावित अधिग्रहणकर्ता के लिए प्रवर्तक समूह के 99.5 फीसदी हिस्सों के लिए सेबी की मंजूरी जरूरी है।
ये भी पढ़ें : बाजार में आई जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 1560 अंक उछला, निफ्टी 430 अंक चढ़ा
ये भी पढ़ें : मुकेश अंबानी ने दुबई में खरीदा आलीशान बंगला, तस्वीरें देखकर हैरान रह जाएंगे आप
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube