इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(LIC IPO News) देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के शेयर कल मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्ट होने वाले हैं। देश के हजारों निवेशकों को एलआईसी आईपीओ का बेसब्री से इंतजार था लेकिन बाजार के उतार चढ़ाव के कारण ग्रे मार्केट में एलआईसी के शेयरों का भाव गिर गया है।
इस कारण एलआईसी के शेयर डिस्काउंट पर लिस्ट होने का अनुमान है। दरअसल, बीते सप्ताह एलआईसी के शेयर भी अलॉट हो गए। जिन निवेशकों को शेयर मिले हैं, उनके डीमैट अकाउंट में आज शेयर क्रेडिट हो जाएंगे।
एलआईसी आईपीओ का जीएमपी
एलआईसी शेयरों की लिस्टिंग 17 मई को होनीLIC shares will list tomorrow है। इससे पहले आज 16 मई को एलआईसी आईपीओ का जीएमपी शून्य से -25 रुपए है। यानि कि एलआईसी के शेयर कल अपने प्राइस बैंड से 25 रुपए डिस्काउंट पर लिस्ट हो सकते हैं। गौरतलब है कि एक समय यह एलआईसी शेयरों का ग्रे मार्केट में प्रीमियम 92 रुपए था।
4 मई को एलआईसी आईपीओ जब खुला था तो यह 65 रुपए पर आ गया था। इसी दिन रिजर्व बैंक ने महंगाई पर कंट्रोल करने के लिए रेपो रेट भी बढ़ाए थे। इसके बाद से बाजार में भारी गिरावट देखी गई और एलआईसी का जीएमपी भी गिर गया।
निवेशकों का मिला भरपूर रिस्पॉन्स
बता दें कि देश के सबसे बड़े आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। एलआईसी ने 16,20,78,067 शेयर आॅफर किए थे और इनके लिए 47,83,25,760 बोलियां प्राप्त हुई। एलआईसी आईपीओ आॅलओवर 2.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था। सबसे ज्यादा बोलियां पॉलिसी होल्डर्स की आई थी।
इस कैटेगरी में आईपीओ 6.12 गुना सब्सक्राइब किया गया। वहीं एलआईसी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 4.4 गुना सब्सक्राइब हुआ था। जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा भी लगभग 2 गुना सब्सक्राइब किया गया था। QIB के लिए रखे गए हिस्से को 2.83 गुना और NII के हिस्से को 2.91 गुना सब्सक्राइब किया गया।
ये भी पढ़ें : सेंसेक्स में 450 अंकों की बढ़त, अंबुजा और एसीसी शेयरो में तेजी
ये भी पढ़ें : अंबुजा और एसीसी अब हुए गौतम अडानी के, 10.5 अरब डालर में करेंगे अधिग्रहण
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube