इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
UPI यानि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के जरिए पेमेंट्स का चलन भारत में तेजी से बढ़ रहा है। आज ज्यादातर लोग एक दूसरे को पैसे ट्रांसफर करने के लिए डिजिटल पेमेंट जैसे UPI का सहारा लेते हैं। लेकिन UPI का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है। अगर इंटरनेट न हो तो आप डिजिटल पेमेंट नहीं कर सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि अब आप बिना इंटरनेट के भी यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं।

दरअसल, यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस डिजिटल रूप से पेमेंट का एक आसान तरीका है। इसके जरिए आप कहीं पर भी हो, आसानी से किसी को भी मनी ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके जरिए पैसा एक बैंक अकाउंट से सीधे दूसरे बैंक अकाउंट में जाता है।

ऐसे में हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसके जरिए आप बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए आपको *99# कोड का उपयोग करना होगा। इसे USSD सर्विस भी कहा जा सकता है। जो लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं वो *99# यानी USSD की आपातकालीन सुविधा को तब ले सकते हैं जब इंटरनेट सर्विस काम न कर रही है। आइए जानते हैं कि इस कोड के जरिए UPI Payments कैसे करें।

*99# USSD से UPI पेमेंट्स के लिए ये स्टेप्स करें

  1. सबसे पहले स्मार्टफोन के डायल आप्शन पर जाएं और यहां पर मोबाइल नंबर की तरह *99# टाइप करें।
    इसके बाद कॉल का बटन टच करना होगा।
  2. अब आपके पॉपअप मेन्यू में एक मैसेज आएगा। इसमें 7 नए आप्शन आएंगे जिसमें 1 नंबर पर टैप करने के जरिए सेंड मनी का आप्शन आ जाएगा। इस पर क्लिक करें।
  3. अब जिसे पेमेंट करनी है उसका नंबर टाइप करें और सेंड मनी के आॅप्शन को चुने। आप UPI अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  4. आपको जितनी अमाउंट भेजनी है, उतना लिखकर फिर सेंड मनी कर दें।
  5. पॉपअप में पेमेंट का कारण लिखना होगा कि आप पेमेंट क्यों कर रहे हैं तो उसे लिख दें।

मोबाइल नंबर UPI के साथ रजिस्टर्ड होना जरूरी

UPI

USSD से यूपीआई पेमेंट के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है। अगर बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट करना है तो आपका मोबाइल नंबर वढक के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए और वही नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ होना चाहिए। उसी नंबर से आप *99# सर्विस का यूज कर सकते हैं। इस *99# सर्विस का उपयोग करके किसी भी यूपीआई सर्विस को यूज कर सकते हैं।

UPI के जरिए पेमेंट्स करने में रिकार्डतोड़ उछाल

गौरतलब है कि पिछले महीने यूपीआई के जरिए या फिर डिजिटल पेमेंट्स में रिकार्डतोड़ उछाल आया है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आॅफ इंडिया की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2022 में यूपीआई के जरिए 9.83 लाख करोड़ रुपए के 558 करोड़ लेनदेन हुए। यह अब तक का रिकॉर्ड उच्च लेवल है।

इससे पहले मार्च 2022 में यूपीआई के जरिए 9,60,581 करोड़ रुपए के 540 करोड़ लेनदेन हुए थे। लेकिन अप्रैल में हुए डिजिटल लेनदेन मार्च के मुकाबले 3 प्रतिशत ज्याद हैं। वहीं साल दर साल की तुलना में यूपीआई के जरिए पेमेंट्स 111 फीसदी बढ़ी हैं। लेनदेन के मूल्य में लगभग 100 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें : Stock Market में भारी बिकवाली, सेंसेक्स 850 अंक लुढ़का

यह भी पढ़ें: Sensex की टॉप 10 कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में 2.85 लाख करोड़ की गिरावट

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें : आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube