इंडिया न्यूज़, Business News (Mukesh Ambani Resigned): मुकेश अंबानी के 27 जून को कंपनी के निदेशक के पद से इस्तीफा देने के बाद रिलायंस जियो ने मंगलवार को आकाश अंबानी की बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति करने की घोषणा कर दी है। हालांकि मुकेश अंबानी रिलायंस जियो इन्फोकॉम सहित सभी जियो डिजिटल सेवा ब्रांडों के मालिक, प्रमुख कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के अध्यक्ष बने रहेंगे।
पंकज मोहन होंगे मैनेजर डायरेक्टर
बता दें कि अब पंकज मोहन पवार कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर का पदभार संभालेंगे। बोर्ड आॅफ डायरेक्टर्स की बैठक 27 जून को हुई थी, जिसमें उक्त फैसले लिए गए हैं। वहीं कंपनी के एडिशनल डायरेक्टर के रूप में रामिंदर सिंह गुजराल और केवी चौधरी की नियुक्ति को भी बोर्ड ने मंजूरी दे दी है।
अंबानी परिवार से मिलिए
अंबानी परिवार की पारिवारिक हिस्ट्री की बात की जाए तो रिलायंस इंडस्ट्रीज की नींव धीरूभाई अंबानी ने ही रखी थी। धीरूबाई अंबानी का जन्म 28 दिसंबर 1933 को सौराष्ट्र के जूनागढ़ में हुआ था। वहीं बता दें कि उनका पूरा नाम धीरजलाल हीराचंद अंबानी है। सन 1955 में धीरूभाई का विवाह कोकिलाबेन से हुआ था। उनके दो बेटे मुकेश-अनिल और दो बेटी दीप्ती और नीना हैं। 6 जुलाई 2002 को धीरूभाई का निधन हो गया था।
ये भी पढ़ें : जुलाई में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देख लीजिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : आरबीआई ने इंडियन ओवरसीज बैंक पर लगाया 57.5 लाख का जुर्माना
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube